अयोध्या। जनपद की कोतवाली नगर पुलिस ने दो युवकों को आयुध अधिनियम में गिरफ्तार कर चालान किया है। मंगलवार को सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली नगर पुलिस ने मकबरा तिहारे के पास से दो युवकों को गिरफ्तार किया।
जामा तलाशी में इनके पास से एक तमंचा और दो कारतूस मिला है। इन्होंने अपना नाम-पता अनमोल पाण्डेय और सत्यम शुक्ला निवसीगण हनुमतनगर नाका कोतवाली नगर बताया है। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ अलग-अलग आयुध अधिनियम की रिपोर्ट दर्ज करवा चालान किया गया है।