-कोतवाली पुलिस टीम ने फोरलेन के पास से पकड़ा
अयोध्या। लग्जरी वाहनों के चालकों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूट मचाने के दो अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। जिन्हें जेल का रास्ता दिखा दिया है। बृहस्पतिवार को एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने बताया कि लग्जरी गाड़ियों की चोरी कर दूसरे राज्य में बेचने वाले अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार किए गए हैं। जो जनपद प्रतापगढ के हैं। बताया कि कड़ाई से पूछताछ में जुर्म कबूल करते हुए अपराध के तरीकों की जानकारी दी। बताया कि इस समय डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार के निर्देश पर अपराध नियंत्रण को अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 18 नवम्बर 2020 को नशा खिलाकर लग्जरी वाहन लूटने का मामला दर्ज हुआ था। तभी से कोतवाली पुलिस छानबीन में लगी थी। बृहस्पतिवार को मुखबिर ने ऐसे शातिर चोरों की जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अयोध्या के नेतृत्व में गठित टीम ने फोरलेन स्थित एक होटल के निकट दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें जुर्म कबूल किया कि 18 नवम्बर 20 की वारदात में शामिल रहा। अभियुक्तों ने अपना नाम आर्यन झा निवासी हंस काम्पलेक्स फ्लैट ड-2हिंटन बिहार थाना सेक्टर -49 नोएडा व संदीप गौड़ निवासी सदर बाजार जनपद प्रतापगढ़ बताया। दोनों के पास6200 रुपये नकद,2 घड़ी (हैंड),5 मोबाइल, 20 गोली ड्रीम,10 नशीला टैबलेट, 3 आधार कार्ड, दो वाहन बरामद हुए हैं। संयुक्त पुलिस टीम में उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी नयाघाट, जगन्नाथ मणि त्रिपाठी चौकी प्रभारी सिविल लाइन्स, मुख्य आरक्षी संजय यादव (एसओजी), आरक्षी लल्लू यादव सर्विलांस सेल, मनीष कुमार, आनन्द प्रजापति शामिल रहे।