अयोध्या। रौनाही थाना पुलिस ने लखनऊ हाइवे स्थित दुकान के सामने से ट्राली चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों का मेडिकल परीक्षण करवा चालान किया है। प्रभारी निरीक्षक थाना रौनाही पंकज कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि प्रकरण में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चोरी की धारा में रिपोर्ट दर्ज की थी और मामले की जाँच-पड़ताल में जुटी थी।
विवेचना के दौरान पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना पुलिस की टीम ने सुबह 10.50 बजे मुबारकगंज से मो. इसरार 50 वर्ष निवासी पूरे कामगार मजरे पचलो थाना पटरंगा और हाजी अजीम 57 वर्ष निवासी मोहम्मदपुर दाऊदपुर थाना मवई को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में इन्होने घूम फिर कर हाईवे स्थित घरो व दुकानो के बाहर खडे वाहनो की चोरी की वारदात कबूल की है। दर्ज मामले में बरामदगी की धारा बढ़ा दोनों आरोपियों का चालान किया गया है।