दुकान के सामने से ट्राली चोरी करने वाले दो गिरफ्तार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। रौनाही थाना पुलिस ने लखनऊ हाइवे स्थित दुकान के सामने से ट्राली चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों का मेडिकल परीक्षण करवा चालान किया है। प्रभारी निरीक्षक थाना रौनाही पंकज कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि प्रकरण में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चोरी की धारा में रिपोर्ट दर्ज की थी और मामले की जाँच-पड़ताल में जुटी थी।

विवेचना के दौरान पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना पुलिस की टीम ने सुबह 10.50 बजे मुबारकगंज से मो. इसरार 50 वर्ष निवासी पूरे कामगार मजरे पचलो थाना पटरंगा और हाजी अजीम 57 वर्ष निवासी मोहम्मदपुर दाऊदपुर थाना मवई को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में इन्होने घूम फिर कर हाईवे स्थित घरो व दुकानो के बाहर खडे वाहनो की चोरी की वारदात कबूल की है। दर्ज मामले में बरामदगी की धारा बढ़ा दोनों आरोपियों का चालान किया गया है।

इसे भी पढ़े  दंगल में बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानो का मिलवाया हाथ
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya