अयोध्या। नगर कोतवाली पुलिस ने छिनैती और बाइक चोरी में दो युवकों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए युवकों से सोने की चेन तथा पल्सर बाइक बरामद की है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अश्वनी कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस ने सागर (27) और लकी (21) निवासीगण तेली टोला रिकाबगंज कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से छीनी गई चेन तथा वारदात में प्रयुक्त पल्सर बाइक तथा तमंचा कारतूस मिला है।
उन्होंने बताया कि 21 अगस्त को बाइक सवार दो युवकों की ओर से फतेहगंज जीआईसी ओवरब्रिज पर एक महिला के गले से सोने की चेन छीने जाने के मामले में सीसीटीवी फुटेज से इनका सुराग मिला था। पूछताछ में इन्होंने बाइक को 16 जुलाई को हनुमानगढ़ी नाका के पास से चोरी करने की बात कबूल की है। आरोपी सागर पहले भी चोरी के कई मामलों में जेल गया है।