बैनामा कराने जा रही महिला से 5.50 लाख रूपये की लूट में दो गिरफ्तार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-बिहार निवासी आरोपियों से 1.11 लाख, तमंचा-कारतूस और बाइक बरामद

अयोध्या। नगर कोतवाली एवं एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने बैनामा कराने कलेक्ट्रेट जा रही महिला से सर्किट हॉउस के पास हुई 5.50 लाख रूपये की छिनैती के मामले में बिहार निवासी 25 हजार के ईनामी दो आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने लूटी गई रकम में से 1.11 लाख रूपये,तमंचा-कारतूस और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमले का अलग से मामला दर्ज कराया है और आरोपियों का चालान किया है।

पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह ने सोमवार को नगर कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र में 27 दिसंबर को सरेशाम रामपथ स्थित सर्किट हाउस के पास बेगमगंज मकबरा निवासी महिला शहनुमा बानो पत्नी अमन कुरैशी से काली पल्सर सवार दो युवकों ने बैग छीन लिया था। बैग में 5.50 लाख रूपये, बैंक कागजात और उसका मोबाइल रखा था। घटना के समय वह अपने अपने पति के साथ बाइक से जनौरा क्षेत्र स्थित एक 1000 वर्ग फिट जमीन का राघवेंद्र सिंह व जितेंद्र सिंह से बैनामा लिखवाने जा रही थी।

छीनी गई रकम में से पांच लाख रुपया उसने दूसरी पहर 4.38 बजे अकब बजाजा गली स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा स्थित अपने खाते से निकाला था। वारदात को अंजाम देने के बाद सिर पर टोपी और मुंह पर मास्क लगाए दोनों बदमाश अपनी बाइक से सहादतगंज की ओर भाग निकले थे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल के बाद अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।

इसे भी पढ़े  खाकी ने पेश की ईमानदारी की मिशाल

उन्होंने बताया कि डकैती की धारा में दर्ज मामले के पर्दाफाश के लिए एसओजी को भी लगाया गया था। नगर कोतवाल अश्विनी कुमार पांडेय एवं एसओजी प्रभारी अमरेश कुमार त्रिपाठी की संयुक्त पुलिस टीम ने आज भोर में पोस्टमार्टम हाऊस रोड आरोपियों की घेराबंदी की तो आरोपियों ने पुलिस पर फायर किया। जवाबी फायरिंग में दोनों गोली लगने से घायल हुए और पुलिस ने उनको पकड़ लिया। मौके से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त दो बाइक बरामद और तमंचा-कारतूस तथा लूटी गई रकम में से 1.11 लाख रुपया बरामद किया है।

25 हजार के इनामी घायल आरोपियों का जिला अस्पताल में इलाज के बाद चालान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवकों ने अपना नाम-पता चन्दन यादव निवासी नया टोला रौतारा थाना रौतारा जनपद कटिहार (बिहार) व सोनू यादव निवासी नयाटोला गेरावाड़ी जुराबगंज थाना कोढ़ा जनपद कटिहार (बिहार) बताया है। इसके खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। चन्दन के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न जिलों में चार तथा सोनू यादव के जमशेदपुर झारखण्ड समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में चार मामले पहले से दर्ज मिले हैं।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya