-कब्रिस्तान की भूमि पर रातोरात स्थापित कर दी थी डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा
गोसाईगंज। गोसाईगंज कोतवाली इलाके में बीते5/6दिसम्बर को कब्रिस्तान की जमीन पर रातोरात अम्बेडकर प्रतिमा स्थापित कर हडकम्प मचाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने चार नामजद आरोपितो को गिरफ्तार किया है।एसएसआई संतोष सिंह के मुताबिक़ आरोपितो को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया है।
आरोपितो की पहचान निर्मलकुमार बौद्ध पुत्र काशीराम,अजूबशाह पुत्र काशीराम,मंशाराम पुत्र आशाराम व पहाड़ीकुमार पुत्र रामअछैबर निवासी नूरपूर भैसोलिया कोतवाली गोसाईगंज अयोध्या के रूप में हुई।मामले में पुलिस ने आरोपितो को जेल भेज दिया। मालूम हो कि कोतवाली इलाके के महबूबगंज पुलिस चौकी अंतर्गत ग्रामसभा भिटौरा के मजरे नूरपुर भैसोलिया में अनुसूचित जाति के लोग अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित करना चाह रहे थे। जिसके लिए तीन माह से कोतवाली व प्रशासन का चक्कर लगा रहे थे लेकिन प्रशासन अनुमति इसलिए नही दे रहा था क्योंकि जिस जमीन पर प्रतिमा स्थापित करना चाह रहे थे वो जमीन गाटा संख्या 43 राजस्व अभिलेखो में कब्रिस्तान दर्ज है। 6दिसम्बर को जब पूरा प्रशासन हाई एलर्ट था तो मौके का फायदा उठाते हुए रातोरात प्रतिमा को स्थापित कर दिया गया।
सुबह जब लोगो ने देखा तो हलचल मच गया और सूचना मिलते ही कोतवाली से लेकर जिला प्रशासन के हाथ पाँव फूल गये। मौके पर कई थानों की पुलिस के साथ एसडीएम सदर प्रशांत कुमार व सीओ सदर शैलेन्द्र प्रताप गौतम पहुंचे और लोगो को समझा बुझाकर प्रतिमा को हटवा दिया। मामले में कोतवाली पुलिस ने इलाकाई लेखपाल सुरेन्द्रराम की तहरीर पर चार लोगो को नामजद करते हुए पचास अज्ञात के खिलाफ मु0अ0स0370/21धारा447, 448, 296।, 3/4, (प्रिवेंसन आफ डैमेज टू पब्लिक प्रापर्टी ऐक्ट1984)के तहत केस दर्जकर विवेचना एसएसआई संतोष सिंह को सौपी गयी थी। आरोपितो की गिरफ्तारी में एसएसआई के साथ मुख्य आरक्षी राजेश यादव,सिपाही सूर्यकांत यादव,प्रदीप यादव व अजीत सिंह की भूमिका रही।