मिल्कीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के आदेश के अनुपालन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर के कुशल नेतृत्व में थाना इनायतनगर पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधी / वारन्टी के दौरान जुआ खेलते हुए दो जुआरी को उपनिरीक्षक रणविजय प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह, कांस्टेबल गौरव मलिक की टीम ने गहनाग बाबा मंदिर के पीछे से गिरफ्तार किया।गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने 1100 सौ रुपए नगद तलाशी के समय बरामद किया ।
प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर ने बताया कि जुआ खेलते समय पकड़े गए आरोपी सुरेंद्र कुमार पुत्र मंगरु , सोनू चौहान पुत्र सुखराम निवासी ग्राम कुचेरा के खिलाफ अपराध संख्या 501/19 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
66
previous post