गोसाईंगंज। लोगो के धन को दुगना करने का लालच देने वाली बएलजी एलफ वर्ल्ड ग्रुप नामक कम्पनी के गिरफ्तार दोनो कर्मचारियों को कोतवाली पुलिस ने रविवार को चालान कर जेल भेज दिया। एसओ शारदेन्दु दुबे के मुताबिक मुख्य अभियुक्त उड़ीसा निवासी सुभेन्दु सरकार सहित तीन अन्य नामजद आरोपितों की तलाश में टीम लगी हुई है, जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बताते चले कि आदर्श नगर बड़ी देवकाली निवासी अभिषेक चतुर्वेदी सहित अन्य लोगो ने शनिवार को कोतवाली पुलिस को एक तहरीर दिया था।तहरीर के मुताबिक महबूबगंज के पास मीरापुर गांव स्थित डायमंड मैरिज लान में कम्पनी की आफिस थी।शुक्रवार को लोग जब वँहा पहुंचे तो ताला लगा मिला। लोगो ने कम्पनी के अधिकारियों को फोन मिलाया लेकिन फोन नही मिला।
थकहार पीड़ितों ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। मामले में कम्पनी के कर्मचारी उड़ीसा निवासी सुभेन्द सरकार,घुनघुनवा पौसरा निवासी राजेश कुमार पाठक पुत्र स्व0लालता प्रसाद,मीरापुर भिटौरा निवासी सुशील कुमार यादव पुत्र रामसूरत,मनोज कुमार श्रीवास्तव पुत्र चंद्रिका प्रसाद व हरिकिशन गुप्ता पुत्र कृष्णमुरारी के खिलाफ केस दर्ज कर राजेश पाठक व सुशील यादव को हिरासत में ले लिया था और पड़ताल शुरू कर दिया था।