अयोध्या। नगर कोतवाली पुलिस ने लग्जरी कार से घूमकर बैटरी चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की तीन बैटरी और वारदात में प्रयुक्त औजार तथा एक कार बरामद की है।
कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार पाण्डेय ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नगर कोतवाली पुलिस की टीम ने जनौरा क्षेत्र स्थित लीची बगिया के पास से कार सवार 21 वर्षीय मोहम्मद शिबू निवासी अघियारी थाना खण्डासा और 18 वर्षीय अंसार खान निवासी अघियारी थाना खण्डासा को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से पुलिस ने चोरी की तीन बैट्री और वारदात में प्रयुक्त औजार दो रिंच,दो पाना रिंच,एक पिलास व एक पेंचकस तथा होण्डा अमेज कार संख्या यूपी 32 पीवी 7039 बरामद किया है। पूछताछ में इन्होने घूम दृघूमकर लोगों के घरों से इनवर्टर बैट्री व बैट्री रिक्शा से बैट्री की चोरी की कबूल की है।
उन्होंने बताया कि बरामद चोरी की बैटरी के संबंध में पीड़ित की ओर से अलग-अलग अज्ञात के खिलाफ घर से इन्वर्टर की बैट्री तथा ई-रिक्शा यूपी 42 डीटी 4746 की बैट्री चोरी की नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। एक आरोपी अंसार के खिलाफ खंडासा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज मिली है। दोनों का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवा दर्ज मामलों में बरामदगी की धारा बढ़वा चालान किया गया है।
रसोई गैस सिलेंडर की चोरी में गिरफ्तार
अयोध्या। नगर कोतवाली पुलिस ने रसोई गैस सिलेंडर की चोरी में रौनाही थाना क्षेत्र निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से रसोई गैस सिलेंडर बरामद कर लिया है। कोतवाल अश्विनी कुमार पाण्डेय ने बताया कि नगर कोतवाली पुलिस की टीम ने नवीन मंडी की दीवाल के पास से 25 वर्षीय अमरजीत उर्फ़ लल्लू पासी निवाली कोला बाजार थाना रौनाही को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी का एक रसोई गैस सिलेंडर बरामद किया है।
प्रकरण में राजेश यादव की ओर से रामनगर पुलिस चौकी क्षेत्र में बाइक पर रखा रसोई गैस सिलेंडर चोरी किये जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी अंसार के खिलाफ कैंट थाने में आयुध अधिनियम की पहले से रिपोर्ट दर्ज मिली है। दर्ज मामलें में बरामदगी की धारा बढ़वा आरोपी का चालान किया गया है।