सूचना मिलने पर पुलिस ने मुर्तियों को कब्जे में लिया
बीकापुर। छुट्टा जानवरों व नीलगाय से अपने फसलों की सुरक्षा के लिए खेत की तार से बैरिकेडिंग कराते समय किसान को दो प्राचीन मूर्तियां मिली है।मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को देकर बरामद मूर्ति पुलिस को सौप दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा डेहरियावां निवासी ललित नारायण तिवारी पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र तिवारी सोमवार को नील गाय व छुट्टा जानवरों से अपनी फसल की सुरक्षा के लिए खेत के चारों तरफ वैरी केटिंग करा रहे थे कि अचानक खेत के किनारे घास फूस वह पत्तों से ढकी दो प्राचीन मूर्तियां बरामद हुई। जिसे देख किसान घबरा गया। इसकी सूचना तत्काल ग्राम प्रधान स्वदेश तिवारी को दिया।सूचना पर ग्राम प्रधान स्वदेश तिवारी मौके पर पहुंचकर मूर्तियों के बारे में कोतवाली पुलिस को सूचित किया। मूर्ति बरामद की सूचना पाकर मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे कोतवाल जगदीश उपाध्याय ने मूर्तियों को कब्जे में ले लिया।
क्षेत्र में चर्चा है कि बरामद बेशकीमती मूर्तियों को चुराकर छुपाए जाने की आशंका है।जिसे छुपाने वाला उसे ले नहीं जा सका।
संबंध में कोतवाल श्री राधा ने बताया कि लास्ट मूर्तियों को फौरन विकास के लिए जांच उपरांत ही पता चल सकेगा कि बरामद मूर्तियां किस धातु की बनी है।