-तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद
अयोध्या। लूट में वांछित दो बदमाशों को तारुन पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अभियुक्तों के कब्जे से एक देसी तमंचा, एक कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस कार्यालय के मुताबिक एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय जे निर्देश पर अपराधियों पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान क्रम में मुखबिर से लूट में वांछित अपराधियों की जानकारी मिली।
क्षेत्राधिकारी बीकापुर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष तारुन जितेन्द्र प्रताप सिहं के नेतृत्व में एसआई रणजीत यादव पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताए स्थान बरांव तिराहे पर पहुंच गए।जहां आरोपी मो. जाबिर व राम प्रसाद निवासी ग्राम पूरे हिजरन, सोराव थाना बल्दिराय जनपद- सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर लिया। जामा तलाशी में अभियक्तों के पास से एक अदद देसी तंमचा 12 बोर व एक कारतूस तथा बाइक बरामद हुई।साथ मे 2560 रुपये नगद बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त मो जाबिर पर आर्मस एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजा गया। इनका आपराधिक इतिहास भी रहा है। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में एसओ जितेन्द्र प्रताप सिहं के अलावा रणजीत यादव (प्रभारी चौकी रामपुर भगन), शशिकान्त पाण्डेय, हेड कांस्टेबल अमरजीत यादव,धीरेन्द्र कुमार, सिपाही मोहित कुमार, उमेश कुमार यादव व रोहित कुमार यादव शामिल रहे।