अयोध्या। कैंट थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में हुए मारपीट, बलवा और आगजनी के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों का चालान किया है। बताया गया कि कैंट थाना क्षेत्र के माझा क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर अक्सर पड़ोसी जनपद गोंडा के नवाबगंज क्षेत्र स्थित किसानों से विवाद हुआ करता है। माझा की जमीन पर खेती और कब्जे को लेकर आए ऐसा ही एक विवाद सामने आया था। पीड़ित की शिकायत पर कैंट थाना पुलिस ने पड़ोसी जनपद निवासी लोगों के खिलाफ बलवा मारपीट और आगजनी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था।
सोमवार को क्षेत्राधिकारी नगर सहायक पुलिस अधीक्षक तलाश बंसल ने बताया कि डीआईजी एसएसपी दीपक कुमार के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ प्रभावी नियंत्रण को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।इसी अभियान के तहत कैंट थाना पुलिस ने लखनऊ हाईवे स्थित कोड सराय अंडरपास से सगे भाइयों कर्मवीर यादव और गुंजन लाल को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों भाई
पड़ोसी जनपद गोंडा के नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित तुलसीपुर माझा के निवासी हैं। पुलिस ने दोनों का पहले से दर्ज बलवा, मारपीट, गाली-गलौज और आगजनी के मामले में चालान किया है।
मारपीट,बलवा व आगजनी के दो आरोपी गिरफ्तार
108
previous post