-वारदात में प्रयुक्त बाइक और एक महिला से लूटी गई चेन बरामद
अयोध्या । नगर कोतवाली पुलिस ने बुधवार की शाम रामपथ पर सरेराह हुई चेन लूट के दो मामलो में वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक बाल अपचारी है। पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक और एक महिला से लूटी गई चेन बरामद की है। दोनों आरोपियों का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवा चालान किया है।
नगर कोतवाल अश्वनी पांडेय का कहना है कि बुधवार की शाम को फैजाबाद शहर से वापस अपने आवास राम जन्मभूमि थाना क्षेत्र के कजियाना मोहल्ले स्थित रामसिंह कालोनी जा रही संगीता पत्नी आनंद भारती के साथ रामपथ पर नगर कोतवाली क्षेत्र में साहबगंज क्षेत्र स्थित एक चर्चित होटल के पास काली पल्सर सवार दो लोगों ने उसके गले की चेन लूटने का प्रयास किया था। संगीता के गले से सोने की चेन छीनने के प्रयास में चेन टूट गई थी,लेकिन महिला ने चेन छीनने वाले शख्स का हाथ पकड़ लिया था।
संघर्ष के बावजूद बाइक सवार विवाहिता की चेन नहीं ले जा पाए थे और मौके से भागने को विवश होना पड़ा था। हालांकियह वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई थी और पुलिस को वारदात में शामिल दोनों का चेहरा मिल गया था। छानबीन में जुटी पुलिस को पता चला था कि इन्हीं लोगों ने उसके पहले आवास विकास कालोनी फेज तीन निवासी विवाहिता करुणा चौधरी पत्नी मोतीलाल के गले की सोने की चेन लूट ली थी।
पीड़िताओं की शिकायत पर पुलिस ने अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज की थी। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी से मिले सुराग के आधार पर तहकीकात में जुटी पुलिस ने परिक्रमा मार्ग अफीम कोठी के पास से बाइक समेत दो को गिरफ्तार किया है।
इनमें से एक अर्पित उर्फ़ मोहित तिवारी नगर कोतवाली के कृष्णा नगर कालोनी फेज दो का निवासी है,जबकि उसका साथी बाल अपचारी है। जो मूल रूप से गोंडा,नवाबगंज का निवासी है और यहां आवास विकास कालोनी में रहता है। पूछताछ में दोनों ने नशे के शौक की खातिर वारदात को अंजाम दिए जाने की बात कही है।पुलिस ने करुणा चौधरी से लूटी गई चेन बरामद की है और दोनों का चालान किया जा रहा है।