मिल्कीपुर। घटौली के पास नहर के किनारे से रात के अंधेरे में बेशकीमती शीशम का पेड़ चोरी से काटे जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद वन विभाग की सक्रियता के चलते चोरों द्वारा काटी गई लकड़ी वन विभाग की टीम द्वारा शनिवार को बरामद कर ली गई।
घटौली और नरसड़ा पुल के बीच नहर के किनारे दक्षिणी पटरी पर स्थित बेशकीमती शीशम का पेड़ चोर विगत 29-30 दिसम्बर की रात काट लिये थे । जिसकी जानकारी वन विभाग को ग्रामीणों ने दी थी और मामले की खबर समाचार पत्रो में प्रकाशित होने के बाद से ही वन विभाग की टीम आसपास की क्षेत्र में गहन छानबीन कर रही थी । मुखबिर की सूचना पर शनिवार सुबह नरसड़ा गांव के पश्चिम झाड़ियों के बीच से वन विभाग की टीम के वनरक्षक दीपक शुक्ला , अम्बिका प्रसाद चौबे , अर्दली सुरेश यादव ने लकड़ियां बरामद कर ली।जानकारी मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार श्रीवास्तव ने भी मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। वन विभाग की सक्रियता से अवैध लकड़ी काटने वालों में हड़कम्प मचा हुआ है। वन क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चोरी से शीशम की लकड़ी कटाने वाले दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर रेंज कार्यालय पर पूछताछ की जा रही है।
शीशम का पेड़ चोरी से कटाने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
10
previous post