पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मिल्कीपुर। खंडासा थाना क्षेत्र के मानूडीह गांव में मंगलवार सायं तालाब में नहाने गए 13 वर्षीय दो बालकों की डूबने से मौत हो गई। मौत की खबर होते ही गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने दोनों शवों को तालाब से बाहर निकाला। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ग्राम प्रधान अजय सिंह ने बताया कि गांव निवासी अरमान (13) पुत्र मोहम्मद सलमान व इजहार जान (13) पुत्र कासिम सायं लगभग तीन से चार बजे के बीच गांव के पश्चिम स्थित बाबा के तालाब में नहाने गए थे, नहाते वक्त ही दोनों बालक तालाब में डूबने लगे। डूबता देख साथ में नहा रहे और दो बच्चों ने गुहार लगाई जब तक आसपास से लोग मौके पर पहुंचकर दोनों को बाहर निकलते मौत हो चुकी थी।
मौत की खबर होते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया, और भारी भीड़ जमा हो गई। दलबल के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। प्रभारी थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि दोनों शवों का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।