जहरीली शराब काण्ड का बारहवां आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

गोसाईगंज।  एसएसपी शैलेश कुमार पांडे के निर्देश पर अपराधियों एवं शरारती,अवांछनीय तत्वों की धरपकड़ के लिए चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान एसएचओ कृष्ण कुमार मिश्र ने एसआई अर्जुन यादव तथा सिपाही रोहित सिंह,चंदन यादव,अजीत कुमार के साथ बीते पांच माह पूर्व कोतवाली इलाके मे घटित जहरीली शराब कांड मे फरार चल रहे बारहवे अभियुक्त प्रतापगढ जनपद के थाना सांगीपुर क्षेत्रांतर्गत डभियार निवासी 34 बर्षीय कुंवर महेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ चंदन सिंह पुत्र स्व0 हरि नारायन सिंह को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर गोसाईगंज-भीटी संपर्क मार्ग स्थित मडहापुल टैक्सी स्टैंड के पास गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

पुलिस के मुताबिक़ जेल भेजा गया युवक शराब की सप्लाई करता था और पुलिस को इसकी काफी दिनो से तलाश थी।पुलिस ने बताया कि प्रकरण मे बीते माह जिलाधिकारी की संस्तुति पर बीते अप्रैल माह से जेल की हवा खा रहे पूर्व सपा नेता मो0 वैस अंसारी एवं ग्राम प्रधान राजनाथ बर्मा सहित सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जा चुकी है। प्रदेश स्तर तक सनसनी मचाने वाले इस जहरीली शराब कांड मे शासन स्तर से हुई कारवाई मे जिला आबकारी अधिकारी नीरजा सिंह सहित दो अन्य आबकारी सस्पेंड हुए थे,वही गोसाईगंज कोतवाली मे महज 19 दिन की कुर्सी संभालने वाले  कोतवाल इन्द्रेश यादव एवं हल्का एसआई राजेश तिवारी एवं अन्य दो सिपाहियों को लाईन हाजिर भी होना पडा था।

कोतवाली परिसर मे आयोजित पत्रकार वार्ता मे सीओ सदर राम कृष्ण चतुर्वेदी ने बताया कि सन 2021 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे दोबारा प्रधानी का ताज पहनने एवं मतदाताओ को अपने पक्ष मे लामबंद करने के लिए त्रिलोकपुर-दफ्फरपुर के निवर्तमान प्रधान राजनाथ बर्मा ने होलिका दहन के दिन पार्टी मे मांसाहार के साथ जहरीली शराब परोसी थी।शराब पीने से दो लोगों की जहा मौत हो गयी, वही तबियत बिगड़ने पर आधा दर्जन से अधिक लोगो को अयोध्या,अंबेडकरनगर तथा लखनऊ के अस्पतालो मे भर्ती कराया गया था।शासन स्तर तक तहलका मचाने वाले इस जहरीली शराब कांड का बारीकी से निरीक्षण कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अंबेडकरनगर के डीएम,एसपी तथा आबकारी निरीक्षको सहित जहा डीएम अनुज कुमार झा तथा एसएसपी शैलेश पांडे को 10 घंटे थाना क्षेत्र में बिताना पडा था,वही गोसाईगंज कोतवाली पुलिस ने मृतक के पिता मोतीलाल बर्मा पुत्र रामलखन की तहरीर पर निवर्तमान ग्राम प्रधान राजनाथ बर्मा सहित अन्य के खिलाफ अपराध सं0ः- 107/21 धारा 60ए,60(आब0अधि0) 302,307,120बी,34,272,419,420,467,468,471मे मुकदमा दर्ज कर मामले की बिवेचना हल्का एसआई राजेश कुमार तिवारी को सौपी थी।

इसे भी पढ़े  नाला व सड़क निर्माण पूरा करने के पहले मैपिंग करे पीडब्ल्यूडी

एसएचओ कृष्ण कुमार मिश्र ने बताया कि मामले मे दफ्फरपुर गांव निवासी (35) वीरेंद्र वर्मा पुत्र राम बुझारत वर्मा तथा 25 बर्षीय धर्मेन्द्र वर्मा पुत्र मोतीलाल वर्मा की मौत होने के साथ ही लालबहादुर पुत्र जयराम, राजेश प्रजापति(48)पुत्र कल्पू,जयश्री गौड पुत्र मुसई तथा ध्रुव कुमार वर्मा पुत्र घुरहू प्रसाद,राम शुभावन वर्मा व अन्य की तबियत खराब हो गयी थी।कोतवाल ने बताया कि मामले मे त्रिलोकपुर-दफ्फर -पुर निवासी राजनाथ बर्मा पुत्र रमापति, राजेश पुत्र रामजनम बर्मा,दीपक कुमार पुत्र माताफेर,बच्चाराम पुत्र कामता,राजू बर्मा पुत्र काशीराम प्रसाद,ढकैया निवासी ह््ररदयराम एवं संजय पुत्र रामचंद्र तिवारी, गोसाईगंज कटरा निवासी मो0 वैस अंसारी पुत्र शौकत अंसारी एवं अंबेडकर नगर जनपद के अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत महमदपुर निवासी विनय कुमार जयसवाल उर्फ बिन्नू सहित पूरा कलंदर थाना क्षेत्रान्तर्गत पूरे काशी मिश्रा निवासी मोहित पुत्र कमलेश को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

एसएचओ कृष्ण कुमार मिश्रा ने बताया कि इस जहरीली शराब कांड मामले में बीते माह 26 जुलाई को ही पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए प्रतापगढ जिले के सांगीपुर थाना क्षेत्रांतर्गत कुंभापुर निवासी दिलीप बर्मा पुत्र घुल्लू पहले ही न्यायालय मे आत्म समर्पण कर जेल जा चुका है।

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya