– हिन्दू इण्टर कॉलेज में आयोजित हुआ तुलसी जयंती समारोह
रूदौली। , हिन्दू इण्टर कॉलेज में श्री रामचरित मानस के रचयिता सन्त तुलसी दास जी की जयन्ती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि साकेत महाविद्यालय अयोध्या के हिन्दी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. जनार्दन उपाध्याय व हिंदू इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राम प्रिया शरण सिंह ने सरस्वती व तुलसीदास के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। मुख्य अतिथि डॉ. जनार्दन उपाध्याय ने गोस्वामी तुलसीदास के जीवन के विभिन्न सोपानों व उनकी अनन्य कालजयी कृतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि तुलसी का काव्य लोककल्याण का दिव्य दीप और मनुष्य के लोककल्याण का मुक्ति पथ है।
तुलसी के काव्य में निहित भगवान श्री राम का चरित , भक्ति भावना , धर्म निरूपण , दर्शन , जीवन दर्शन तथा नीति आदि के हर पृष्ठ पर ऐसे सुंदर पुष्प विद्यमान हैं जिनसे निरंतर लोकमंगल की मनोहारी सुगंध निकलती रहती है। उन्होंने कहा कि हम तुलसीदास व तुलसीदास के साहित्य को संपूर्णता में समझ कर ही उसका पूरा आनंद ले सकते हैं। प्रवक्ता अनिल खरे ने अपने संबोधन में युवाओं से सन्त तुलसीदास के मार्मिक जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन
इस अवसर पर आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया जिसमें मानसी प्रथम, हर्षित राय द्वितीय, मन्तशा तृतीय स्थान पर रहीं, अन्य प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रधानाचार्य राम प्रिया शरण सिंह ने कहा कि तुलसी साहित्य का अध्ययन हमें अवधी भाषा के माध्यम से अपनी जड़ों से भी जोड़ता है । उन्होंने सभी आगन्तुकों के प्रति धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। इंटरमीडिएट की छात्रा मानसी तिवारी द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती की वंदना ने श्रोताओं के मन मोह लिया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रवक्ता कामेश मणि पाठक ने तुलसी के दोहों व चौपाइयों से श्रोताओं को जोड़ते हुए उनके साहित्यिक विविधता से परिचित कराया। समारोह में प्रवक्ता राम मिलन यादव, राजेंद्र कुमार तिवारी,अंजनी यादव, राधे कृष्णा नन्द यादव, अभिषेक श्रीवास्तव, प्रमोद, प्रवेश, प्रकाश चन्द्र, जगदीश चंद्र,शिव कुमार यादव, असित, आलोक, शैलेन्द्र, प्रवीण कुमार निगम, राहुल, दिनेश, अवधेश चौरसिया, कल्पना वर्मा, रंजना सिंह आदि पूर्ण विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।