-सुभाष चन्द्र बोस राष्ट्रीय विचार केन्द्र के अध्यक्ष ने राष्ट्रपति से आयोग गठित करने की मांग की
अयोध्या। सुभाषचन्द्र बोस राष्ट्रीय विचार केन्द्र के अध्यक्ष शक्ति सिंह ने राष्ट्रपति को पत्र भेजकर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के उत्तरार्द्ध के जीवन के संदर्भ में जनता के सामने जानकारी लाने का अनुरोध किया है।
राष्ट्रपति को भेजे गए अपने पत्र में सुभाष चंद्र बोस राष्ट्रीय विचार केंद्र के अध्यक्ष शक्ति सिंह ने कहा है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन का उत्तर जाने के लिए यह देश स्वतंत्रता के बाद से ही व्यग्र रहा है। यह उत्सुकता दो दशक पूर्व और भी बढ़ गई जब केंद्र सरकार की ओर से नियुक्त किए गए मुखर्जी आयोग ने यह स्पष्ट कर दिया कि 18 अगस्त 1945 की कथित विमान दुर्घटना में नेताजी का निधन नहीं हुआ था। इससे देश को यह जानने का अधिकार है कि देश को स्वतंत्र कराए जाने वाले अभियान के महानायक आजादी के बाद आखिर गुनामी के किस भंवर में खो गए।
उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि जांच आयोग गठित कर नेता जी के जीवन के उत्तरार्द्ध को देश के सामने लाया जाए। साथ ही नेता जी के नेतृत्व में भारत सरकार की ओर से बनाए जा रहे जयंती वर्ष में देश के प्रत्येक विश्वविद्यालयों में नेताजी की प्रतिमा स्थापित की जाए। ताकि देश की युवा पीढ़ी आजादी के महानायक को जान सके और उनसे प्रेरणा ले सके।