अयोध्या। राम जन्मभूमि आंदोलन को सियासी फलक पर परवान चढ़ाने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने आमंत्रण नहीं भेजा है। यह बात सोमवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने स्वीकार की। हालांकि इसके पीछे उन्होंने उम्र का हवाला दिया। सफाई पेश की की पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह और उमा भारती को भी दूरभाष पर वार्तालाप कर कार्यक्रम में न आने के लिए सहमति हासिल की है। ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य के परासरण समेट 75 साल से ज्यादा आयु के लोगों को आवागमन की दिक्कतों तथा कोरोना महामारी के चलते नहीं आमंत्रित किया गया है। राम जन्मभूमि आंदोलन में लालकृष्ण आडवाणी ने वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी के साथ सोमनाथ से अयोध्या की रथयात्रा निकाल सियासी हलकों में तूफान मचा दिया था। खास बात यह है कि तब आडवाणी की रथयात्रा के सारथी रहे नरेंद्र दामोदरदास मोदी वर्तमान में भाजपा से प्रधानमंत्री हैं और 5 अगस्त को उन्हीं के हाथों राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होने जा रहा है।
27
previous post