लक्ष्य हर गरीब को मिले राहत सामग्री
सोहावल। विश्व महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से आर्थिक रूप से पीड़ित हुए कामगार ,मज़दूर और ज़रूरतमंदों के चौखट तक स्वयं पहुंचना ही है सच्ची समाजसेवा उक्त उद्गार समाजवादी पार्टी के युवा नेता मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के निवर्तमान ज़िला अध्यक्ष एजाज़ अहमद ने आज ज़रूरतमंदों के लिए राहत सामग्री रवाना करते हुए कही। एजाज़ अहमद ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर वह लगातार ज़रूरतमंदों को राहत सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं साथ ही साथ एजाज़ अहमद ने बताया कि बड़ी संख्या में ऐसे परिवार हैं जो जरूरतमंद तो हैं लेकिन वह किसी से कह नहीं सकते ऐसी स्थिति में ऐसे ही ज़रूरतमंद परिवारों को ढूंढना और उनकी चौखट तक स्वयं पहुंचकर राहत सामग्री उपलब्ध कराना ही सच्ची समाज सेवा है!
एजाज़ अहमद ने कहा कि जहां पूरे देश में मंदिर मस्जिद एवं शिवाले बंद है वहीं सरकार ने मधुशाला खोल दी है जिससे लाक डाउन की धज्जियां उड़ गई और आने वाले दिनों में इसके गंभीर परिणाम भी आने की संभावना है।