नेताजी के जन्मोत्सव पर वृद्धा आश्रम व अंध विद्यालय में किया गया फल व दूध का वितरण
अयोध्या। ‘ दीन दुखियों, वृद्धों व नेत्रहीनों की यह सेवा इंसानियत की सच्ची पहचान है, आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस विचार केन्द्र द्वारा यह कार्य जो किया गया है वह वास्तव में स्वागत योग्य कार्य है जो एक तरह से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को एक सच्ची श्रृद्धांजलि है।’ उक्त उद्गार नगर विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता ने आज नेता जी सुभाष चन्द्र बोस विचार केन्द्र द्वारा अयोध्या के वृद्ध आश्रम एवं श्री राम अन्ध विद्यालय में वृद्धों तथा नेत्रहीनों के बीच फल, ब्रेड एवं दूध वितरण के कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये। उक्त अवसर पर डा0र0म0लो0 अवध विश्व विद्यालय के कुलानुशासक डा0 अजय प्रताप सिंह ने कहा कि विचार केन्द्र का यह प्रयास नेता जी के दिखाये गये मार्गां में से एक है जिसमें असहायों एवं निर्बलों के उत्थान का कार्य निहित है। उक्त अवसर पर व्यापारी नेता अतुल सिंह ने कहा कि हम सभी आज ऐसे पुण्य कार्य करके वास्तव में ईश सेवा कर रहें है। मौके पर विचार केन्द्र के अध्यक्ष शक्ति सिंह ने कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मोत्सव समारोह के अन्त में इस समारोह का समापन नगर में एक ’नेता जी सम्मान मार्च’ के माध्यम से किया जायेगा।
राष्ट्रीय विचार केन्द्र के केशव बिगुलर के अनुसार इस अवसर पर समाजसेवी वेद प्रकाश राजपाल, डा0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह, युवा भाजपा नेता देवेन्द्र मिश्रा ’दीपू’, बाल कृष्ण वैश्य, स0 प्रीतपाल सिंह पाली, दिनेश तिवारी एडवोकेड, सुप्रीत कपूर, रवि सिंह, अरूण शाही, प्रदुम्न मिश्रा, अमरेश मिश्रा, प्रभात यादव, सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। ज्ञातव्य हो कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस राष्ट्रीय विचार केन्द्र द्वारा नेता जी जन्मोत्सव के अगले चरण में कल दिनांक 20 जनवरी को प्रातः 11 बजे खोजनपुर स्थित कुष्ठ आश्रम में में कुष्ठ रोगियों, असहायों को फल, दूध का वितरण किया जायेगा।