गोसाईगंज। वाराणसी से कोयला लोड कर गोण्डा जा रही ट्रक अनियंत्रित होकर टन्डौली रेलवे क्रॉसिंग के सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में ट्रक के चालक परिचाालक बाल-बाल बच गए। उन्हें मामूली चोटें आई है। बताया जाता है। कि उक्त ट्रक बनारस से कोयला भर गोण्डा जा रही थी। आज सुबह 4 बजे अयोध्या मार्ग के गोसाईगंज थाना अंतर्गत टन्डौली रेलवे क्रॉसिंग मोड़ पर यूपी 65 बीटी 2565 कोयले से लदी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे का सुखद पहलू यह रहा कि इसमें चालक रामब्रज व उसका परिचालक बच गए। जिसमें रेलवे पुलिस चालक परिचालक को पूछताछ के लिए अम्बेडकरनगर ले गई।
7
previous post