मऊशिवाला बाजार के पास ट्रक से सरिया उतार रहा था खलासी
अयोध्या। ट्रक से सरिया उतारते समय ट्रक खलासी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।वहीं, हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मऊशिवाला बाजार के पास स्थित पलिया शाहाबदी गांव के पास ट्रक खलासी सरिया उतार रहा था तभी हाईटेंशन तार से सरिया टकराने पर वह करेंट की चपेट में आ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को ट्रक से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना मंगलवार सुबह करीब 10ः30 बजे अंबेडकर नगर के थाना भीटी का रहने वाला ट्रक ड्राइवर अपने क्लीनकर 48 वर्षीय राम सिंगार दुबे के साथ ट्रक लदे सरिया को उतारने के लिए मऊशिवाला बाजार के पास स्थित पलिया शाहाबादी गांव पहुंचे। जहां क्लीनर राम सिंगार ट्रक के ऊपर चढ़कर सरिया उतरवाने में मदद कर रहा था तभी एक सरिया ट्रक के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार में छू गई। जिससे करंट की चपेट में आकर क्लीनर की मौत हो गई।