in ,

दो ट्रकों की भिड़ंत में ट्रक चालक जिंदा जला

फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के इंतजार में परेशान दिखे लोग

अमेठी। फुरसतगंज थाना क्षेत्र मे रविवार को सुबह लाल ढाबा के पास सुल्तानपुर से रायबरेली की टरफ जा रहा ट्राला व रायबरेली की तरफ से सुल्तानपुर की ओर आ रहे गिट्टी से लदे ट्रक आपस में जोरदार टक्कर हुई। टक्कर से दोनों गाड़ियों में आग लग गई। हादसे में ट्रक का ड्राइवर व खलासी तो सुरक्षित बाहर निकल आए लेकिन ट्राला का खलासी 25 वर्षीय करन तो बाहर निकल आया और 55 वर्षीय ड्राइवर राजेश म निवासी थाना अजगैन जनपद उन्नाव उसी में फस गया देखते ही देखते पूरा ट्राला आग की लपटों की चपेट में आ गया जिसमें चालक जिंदा जल गया।यह घटना रविवार सुबह लगभग 4 बजे की है। ट्रको में लगी आग की लपटें कोसो दूर से दिखाई दे रही थी और आग की लपटों से टायर के फटने की आवाज भी दूर तक सुनाई दे रही थी।
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी फुरसतगंज राजीव सिंह ने फायर विभाग को सूचना दी। सूचना पर घंटों बाद पहुंची जायस फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर तकनीकी खराबी के कारण चल नहीं पाई। उसके बाद पहुंची मोहनगंज की दमकल भी छोटी होने के कारण आग पर काबू पाने में असफल रही। सूचना पाकर फुरसतगंज क्षेत्र स्थित संजीवनी मानी जाने वाली IGRUA की दमकल गाड़ी पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया गया। परंतु तब तक ट्राला का ड्राइवर जिंदा जल चुका था। हादसे के बाद राजमार्ग पर कोसों तक दोनों तरफ जाम लग चुका था। कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाने के बाद फुरसतगंज प्रभारी ने जेसीबी के माध्यम से ट्राला को सड़क से बाहर कराकर आवागमन सुचारू रूप से चालू कराया। थाना प्रभारी ने जिंदा जल चुके राजेश के परिवार व वाहन स्वामी को घटना की सूचना दी। हादसा होने की वजह से 3 घंटे तक बांदा से टांडा जाने वाला मार्ग पूरी तरह बाधित रहा।

इसे भी पढ़े  84 कोसी परिक्रमा मार्ग : बीकापुर से पटरंगा का खुला टेण्डर





What do you think?

Written by Next Khabar Team

मनदर्शन मिशन फिर खोजेगा खूबसूरत मन

श्रीराम मानव जीवन में आदर्श : अनुज कुमार झा