रूदौली। तहसील क्षेत्र के महंगू का पुरवा में बड़े पैमाने पर अबैध रूप से बालू के खनन की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारियो की टीम ने छापा मार कर एक ट्रक व जेसीबी मौके से बरामद किया है।सूत्रों की माने तो घाघरा नदी से काफी दिनों से जेसीबी द्वारा अबैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा है।यही नही कई जगह चोरी चुपके बालू डम्प किये जाने की भी शिकायत प्रसाशनिक अफसरों को मिली थी।
शनिवार सुबह घाघरा नदी की तलहटी से अबैध रूप से बालू खनन की सूचना पर पहुँचे खनन निरीक्षक जे पी द्विवेदी के साथ उपजिलाधिकारी रुदौली विपिन सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र कुमार यादव की संयुक्त टीम ने छापा मारा तो बालू माफिया द्वारा मौके पर जेसीबी द्वारा ट्रक पर बालू लोड किया जा रहा था।पुलिस को देखते ही खनन में शामिल लोग भाग खड़े हुए मौके से एक ट्रक बालू व जेसीबी बरामद हुई है।
उपजिलाधिकारी रुदौली विपिन सिंह ने बताया कि कुछ लोगो द्वारा घाघरा नदी से बालू के खनन की सूचना पर दबिश दी गई है।मौके से एक ट्रक व जेसीबी बरामद भी हुई है।एसडीएम ने बताया कि जहां पर बालू खनन हो रहा था।वो पड़ोसी जनपद गोंडा की सीमा में आता है।गोंडा जनपद के अफसरों को भी इस बाबत अवगत करा दिया गया है।एसडीएम ने बताया कि खनन माफियाओ को चिन्हित कर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
21
previous post