दिनभर ट्रांसफार्मर सही करते रहे विद्युत कर्मचारी
अयोध्या। विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते अयोध्या नगर निगम की प्रतिष्ठित कौशलपुरी कालोनी फेज 2, जेबी पुरम कालोनी व सटे मुहल्ले लाला का पुरवा में आज सुबह से ही विद्युत सप्लाई बाधित रही।
अवर अभियंता योगेंद्र कुमार द्विवेदी से बात करने पर उन्होंने बताया कि संबंधित क्षेत्र का ट्रांसफार्मर तिरछा हो गया है व उसका आयल निकल गया है,पर उपकरणों के अभाव में अवर अभियंता पूरी टीम के साथ घंटों मौके पर खड़े रहे पर ट्रांसफार्मर को सीधा करने का उपकरण काफी देर बाद भी नही पंहुचा। लगभग 4 घंटे बाद ट्रांसफार्मर चेक करने के बाद पता चला ए 63 ट्रांफार्मर जल चुका है,तत्काल दूसरे ट्रांसफार्मर की व्यवस्था न हो पाने के कारण दो अलग अलग ट्रांसफार्मर से अवर अभियंता ने विद्युत सप्पलाई चालू कराने का अथक प्रयास देर शाम तक जारी रखे । भीषण गर्मी के आगमन के साथ विद्युत विभाग की हीलाहवाली का प्रमाण आज देखने को मिला। समूची कालोनी के लोगों को सबसे बड़ी पानी की समस्या हो रही है,पर विद्युत विभाग के पास भी काम टालने के लिए हजारों बहाने हैं।