अयोध्या। शहीद स्मारक सेवा समिति के तत्वावधान में अमर जवान मंगल पाण्डेय चौक स्थित शहीद स्मारक पर 26/11 मुबई हमले की 12वीं बरसी पर शहीद पुलिस कर्मियों को पुष्पांजलि व मोमबत्ती जलाकर सिपाही (होमगार्ड) बी0एल0यादव के साथ ओमप्रकाश सिंह नाहर ने श्रद्धजलिं अर्पित किया।
ज्ञात हो की माया नगरी मुबई पर हमले की 12 साल हो गये वर्ष 2008 के 26 नम्बर का वो काला दिन था, जब काराची के रास्ते मुबई आये इस्लामिक संगठन जैशे-ए-मोहम्मद आतंकियो ने अपनी गोलियों से 160 से ज्यादा निर्दोश लोगो की जान ली थी। वहीं पर 300 सौं से ज्यादा लोग घायल हुए थे कई पुलिस कर्मी इस हमले में शहीद हुए थे ऐसे ही एक वीर थे शहीद तुक्काराम ओम्बले इन्होने अपनी जान देकर अांतकी कसाब को पकड़ा ऐसे शहीद सिपाही को देश सलाम करता हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सिपाही बी0एल0 यादव ओमप्रकाश सिंह नाहर कविन्द्र साहनी अशद मोहम्मद,टोनी खान, बुद्धेश्वर मिश्रा रमेश चौरसिया, मोहम्मद इश्त्यिक, मानव मेहरोत्रा, सचिन सरीन, आदित्य अग्रवाल, अभय सिंह एडोवोटकेट , अमित कुमार सिंह, आदि ने शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धाजलि अर्पित किया।