– सैन्य शहीद स्मारक सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम
अयोध्या। सैन्य शहीद स्मारक सेवा ट्रस्ट के द्वारा 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस पर सैन्य शहीद स्मृतिका शहीद मंगल पान्डेय चौक पर आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मुख्या अतिथि जिला अधिकारी नीतिश कुमार ने पुष्प चक्र अर्पित कर कारगिल के शहीद जवानो को श्रद्धांजलि अर्पित किया तत्पश्चात् विशेष अतिथि कैपटन अनिरूद्ध शर्मा,जी0एस0टी0 सहायक कमीश्नर अभिनय सोनी नगर मजिस्ट्रेट सतेन्द्र सिंह सी0ओ0सीटी शैलेन्द्र सिंह, डॉ. विरेन्द्र वर्मा शिवाजी सिंह प्रबन्धक बैंक ऑफ बडौदा नियावा, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रीतम सिंह नत के साथ कारगिल शहीदो को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। ंसचालन आनन्द अग्रेहरी ने किया स्वगत कैपटन के0के0तिवारी तथा धन्यवाद डाक्टर रानी अवस्थी ने किया कैपटन जे0पी0 दिवेद्वी ने कारगिल युद्ध पर प्रकाश डाला साथ ही संस्थापक ओम प्रकाश सिंह नाहर ने सेन्य शहीद स्मारक के बारे में विस्तृत रूप से बताया। कारगिल विजय दिवस का आयोजन बैंक ऑफ बडौ़दा नियावा के प्रबंधक शिवाजी सिंह द्वारा किया गया सेना के जवानों का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम मे सर्वप्रथम विकलांग जसराज यादव व लक्ष्मी वर्मा द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया साथ ही एम0बी0एकेडमी के बच्चो द्वारा राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया गया एन0सी0सी0 के छात्रो द्वारा वहा पर प्रबंध व्यवस्था किया गया नगर निगम परिवर्तन दल के भूत पूर्व सैनिको का पूरा योगदान रहा इस कार्यक्रम मे कारगिल युद्ध वीरो व पुलिस के उत्पृष्ट कार्य करने वालो का कैप्टन जगदीश प्रसाद द्विवेदी, सूबेदार रामकेवल यादव, सूबेदार राजकुमार, सूबेदार अनिल कुमार सिंह, हवलदार रामानन्द यादव, हवलदार प्रदीप मिश्रा, हवलदार सुधाकर पाठक, हवलदार रामपाल यादव, नायक वजूद खान,ला0 नायक राकेश सिंह, शैलेन्द्र सिंह,क्षेत्राधिकारी नगर शमशेर बहादुर सिंह,प्रभारी कोतवाली नगर, श्री आशीष चन्द्र त्रिपाठी,प्रभारी चौकी चौक, मुख्य आरक्षी,अवधेश कुमार पाण्डेय,चौका चौक, बैंक ऑफ बडौ़दा के आलोक सिंह सभी को सम्मान पत्र व शाल ओड़ाकर जिला अधिकारी य द्वारा भी सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कैपटन के0के0तिवारी, कैपटन जे0पी0द्विवेदी, सूबेदार मेजर शिवशंकर सिंह, सूबेदार मेजर बी0के द्विवेदी, सूबेदार मेजर एम0के द्विवेदी,सूबेदार मेजर रामसुरेश वर्मा (कारगिल योद्धा) सूबेदार इतकाद हुसैन सूबेदार वी0के0 द्विवेदी सुबेदार ओम प्रकाश यादव, हवलदार, हवलदार मिर्जा मनसूर हुसैन, नायक रामाकान्त तिवारी, सरदार मंजीत सिंह ट्रस्ट के सचिल सरीम कबीन्द्र साहनी रूही खान, निशा खान, मोनिका सिंह नाहर तथा जिले के विद्यालय के अध्यापिका व छात्र उपस्थित रहे आदि उपस्थित रहे।