अयोध्या। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के 64वें परिनिर्वाण दिवस पर सपा कार्यालय पर उन्हें याद करते हुए विनम्र श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।
निवर्तमान सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव के नेतृत्व में शहर के बालदा स्थित बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तदोपरान्त पार्टी कार्यालय पर चित्र पर माल्यार्पण तथा बाबा साहेब के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विचार गोष्ठीकी गई। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता निवत्रमान जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव तथा संचालन निवर्तमान जिला महासचिव बख्तियार खां व निवर्तमान जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी शैलेन्द्र यादव ने किया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि बाबा साहेब का इस्तेमाल भाजपा वोट हासिल करने के लिए करती है। उन्होंने कहा कि संविधान की प्रस्तावना में लिखा है कि समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने के लिए उसके नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास धर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा और अवसर की समानता के लिए कृत संकल्प रहेंगे। उन्होंने कहा कि विडम्बना यह है कि भाजपा इसकी निरन्तर अवहेलना कर रही है। देश में लागू होने जा रहे एनआरसी कानून में धर्म के आधार पर भेदभाव किया जाने वाला है जो संविधान की मूल भावना के खिलाफ है।
विधान परिषद सदस्य श्रीमती लीलावती कुशवाहा ने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान में व्यवस्था दी है कि पिछड़ों को विशेष अवसर दिया जाय जिसके लिए मण्डल आयोग की सिफारिशें लागू की गयी हैं जिसके द्वारा पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण दिया जायेगा तथा अनारक्षित श्रेणी में उच्च मेरिट वालों को स्थान मिलेगा लेकिन भाजपाई सरकार में पिछड़ों का मेरिट अनारक्षित से ऊपर लाकर पिछड़ों का हक मारा जा रहा है। गोष्ठीको पिछड़ा वर्ग के निवर्तमान प्रदेश सचिव छोटेलाल यादव, एमएलसी प्रत्याशी अवधेश यादव, जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गोंड़, जिला सचिव मो0 असलम, रामदास यादव, संगम यादव, राम बहादुर यादव, जे0पी0 यादव, अनुसूचित जाति के निवर्तमान जिलाध्यक्ष ओरौनी प्रसाद पासवान, पिछड़ा वर्ग के निवर्तमान जिलाध्यक्ष त्रिभुवन प्रजापति, शिक्षा सभा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह, सैनिक प्रकोष्ठ के रामानन्द यादव फौजी, राम लहू यादव, अजय विश्वकर्मा, सुनील, चन्द्रभान यादव, पार्षद लक्ष्मण कनौजिया आदि ने सम्बोधित किय।
बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर अर्पित की गयी श्रद्धांजलि
44
previous post