–सीडीएस जनरल बिपिन सिंह रावत सहित 13 सैन्य अधिकारियों के निधन पर श्रद्धांजलि स्वरूप 251 दीप प्रज्ज्वलित किए
अयोध्या। सुभाष चन्द्र बोस राष्ट्रीय विचार केन्द्र ने हेलीकाप्टर दुर्घटना में सेना प्रमुख (सीडीएस) जनरल बिपिन सिंह रावत सहित 13 सैन्य अधिकारियों एवं जनरल रावत की पत्नी के निधन पर श्रद्धांजलि स्वरूप 251 दीप प्रज्ज्वलित किए। यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम गुप्तारघाट के राजकीय उद्यान स्थित गुमनामी बाबा के समाधि स्थल पर आयोजित किया गया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में दुर्घटना में मृत सभी सैन्य अधिकारियों के चित्र पर माला-पुष्प अर्पित करने के पश्चात् दो मिनट का मौन रखा गया और दीप जलाए गए। इस अवसर पर विचार केन्द्र के अध्यक्ष शक्ति सिंह ने कहा कि जनरल रावत ने राष्ट्रीय सुरक्षा को नया आयाम दिया और आधुनिक सैन्य प्रणाली विकसित करने के साथ ही सामरिक मोर्चे पर चीन और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। चीन को हर बार पीछे हटना पड़ा। पाकिस्तान को पाकिस्तान में घुस कर मारा जा सकता है, ऐसा कर के दिखाया। वह जैविक युद्ध के खतरे को भांप कर उससे निपटने की रणनीति तैयार कर रहे थे। भारतीय सैन्य बलों की सुदृढता और कामयाबी ही उनके प्रति और सभी सैन्य अधिकारियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस मौके पर पूर्व पुलिस उपाधीक्षक प्रीतम सिंह एवं नवरंग सिंह, राम प्रकाश त्रिपाठी, पानी संस्थान से अमित सिंह, डॉ0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह, भाजपा विधि प्रकोष्ठ के पीयूष रंजन, ओम प्रकाश नाहर, देवेश मिश्र, अंजनी सिंह एडवोकेट, पारसनाथ अग्रहरि, विश्वनाथ तिवारी, ओम प्रकाश यादव आदि उपस्थित रहे।