अयोध्या। सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में विगत 4 दिनों से चल रहे जन सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार को सहादतगंज स्थित आवासीय परिसर पर लगभग सवा सौ लोगों को कम्बल वितरित किया गया। ट्रस्टी महामंत्री सुधा सिंह ने बताया कि कम्बल वितरण का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मंजुला झुनझुनवाला संरक्षक बुढऊ सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया। मुख्य अतिथि ने मौजूद लोगों से आग्रह किया जिनके पास जो भी संसाधन अतिरिक्त है उसका उपयोग वो जरूरतमंदों की सेवा में लगायें, क्योंकि नर सेवा नारायण सेवा के समान है।
ट्रस्टी अध्यक्ष रामानुज सिंह रामा ने बताया कि विगत 4 दिनां से जो कार्यक्रम हुआ है, इनके अन्तर्गत पहले दिन आवासीय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया दूसरे दिन जनपद के 12 स्थानों पर 51 कूड़ादान स्थापित किया गया। कार्यक्रम के तीसरे दिन 9 दिसम्बर को रायपुर मेला वाला बाग अनंत भगवान के मन्दिर परिसर में विशाल कम्बल वितरण एवं रात्रि भोज का आयोजन किया गया। इसके उपरान्त कार्यक्रम के चौथे दिन कल मंगलवार को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में दर्जभर साथियों ने रक्तदान कर दिवंगत गौरव विनोद को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। कम्बल पाने वाले लाभार्थियों में मुन्नी, प्रभावती, सिमरन, रामतीरथ, जरीना, मिथिलेश, खिलौनी, सुरसती, अर्जुन कुमार, कोयली, निशा, वीरेन्द्र, बिटाना आदि मौजूद रहे।
कम्बल वितरण के साथ दी गयी श्रद्धांजलि
8
previous post