अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा,इंकलाबी नौजवान सभा,उत्तर प्रदेश खेतमज़दूर संगठन व अखिल भारतीय जनवादी नौजवान सभा के संयुक्त तत्वाधान में काकोरी के अमर शहीदों की शहादत दिवस के अवसर पर दो दिवसीय सद्भावना यात्रा जो कल फैजाबाद से निकली यात्रा आज दूसरे दिन सुबह नन्साबाजार से सुबह 9 बजे बीकापुर बार एशोसिएशन के अध्यक्ष कॉम मैनुद्दीन ने झंडा दिखाकर राबाना किया।यात्रा 9.30 पर तारुन पहुंची तो वहां पर माकपा नेता कॉम माताबदल और किसान नेता बाबुराम यादव अपने दर्जनों साथियों ने स्वागत किया और कॉम माताबदल ने सबको बधाई दिया।
उसके बाद वहां से यात्रा 10 बजे ऐमी के लिए राबाना हुई,ऐमीघाट पर जनौस नेता कॉम विनोद सिंह,रामसुरेश निषाद,परसुराम निषाद,अखिलेश सिंह,सत्यप्रकाश सिंह,प्रदीप,के आर यादव,माकपा जिलासचिव अशोक यादव सहित दर्जनों उस्ताहित साथियों ने यात्रा का जबरजस्त स्वागत किया, उसके बाद आगे जनौस के पूर्व नेता व वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष जसपाल निषाद अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और अभिनन्दन किया,उसके बाद यात्रा रसूलाबाद पहुंची जहां पर खेतमज़दूर संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया,यात्रा दर्शननगर बाजार पहुंची जहां पर जनौस नेता आंनद सिंह अन्नू ने अपने साथियों के साथ स्वागत किया।
इसके बाद 1 बजे यात्रा देवकाली पहुंची जहां पर नन्दकांवेंट स्कूल के प्रबंधक अपने साथियों के साथ गर्मजोशी के साथ यात्रा का स्वागत किया।वहां से रीडगंज, चौक,रिकाबगंज होते हुए यात्रा पुष्पराज चौराहा पहुंची। वहां से सभी पैदल मार्च सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ इंकलाब जिंदाबाद,ऐ शहीद तेरे अरमानों को,मंजिल तक पहुंचाएंगे, देश के लिए शहीद हुए सभी शहीदों को,लाल सलाम,साम्राज्यवाद ,मुर्दाबाद,साझी शहादत, शहादत जिंदाबाद, गंगा जमुनी तहजीब जिंदाबाद जैसे इंकलाबी गगन भेदी नारे लगाते हुए जेल परिसर में पहुंचकर अमर शहीद अशफाक उल्लाह खां की प्रतिमा पर माल्यर्पण करके क्रांतिकारी श्रधांजलि अर्पित किया गया।
श्रद्धाजलि के क्रम में सीटू के नेता कॉम के आर यादव,सीपीआई नेता अशोक तिवारी,रामजी राम यादव,ओमप्रकाश यादव,बद्री प्रसाद यादव,माले के प्रभारी अतीक अहमद,उमाकांत विश्कर्मा,घनश्याम यादव,चंचल, पप्पू सोनकर,उत्तर प्रदेश खेतमज़दूर संगठन के प्रांतीय नेता शैलेन्द्र सिंह,शिवराम,माकपा जिलासचिव अशोक यादव,पूर्व जिला सचिव मोहमद इसहाक, माताबदल,रामजी तिवारी,मायाराम वर्मा,जनौस जिलाध्यक्ष धीरज द्विवेदी,शिवधर द्विवेदी,बालकिशन यादव,शेरबहादुर शेर,हेमन्त यादव,शिवकुमार श्रीवास्तव पालन,मीना, जनवादी महिला समिति अध्यक्ष अनीता यादव,मालती तिवारी,राजेश नन्द,सिद्यार्थ नन्द,अनिता मिश्रा,महावीर पाल, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होकर क्रांतिकारी बिचारों पर चलने की शपथ लिया और सद्भावना यात्रा का समापन किया। यात्रा में शामिल वक्ताओं ने कहा कि आज जरूरत है क्रान्तिकारियो के बिचारों को आमजनता तक पहुंचाने का काम हम युवाओं को करना होगा यही क्रांतिकारियों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित होगी।