अयोध्या। हिंदूवादी संगठनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा हिंदू महासभा केंद्रीय उच्चाधिकारी समिति के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे दिवंगत कमलेश तिवारी को याद करते हुए सरयू तट अयोध्या पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जगत गुरु परमहंस दास महाराज ने कहा कि भाजपा सरकार में जो अपने आप को हिंदुत्ववादी कहती है उसमें कमलेश तिवारी की हत्या हो जाना एक शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण कृत्य है इसकी जितना निंदा की जाए उतनी ही कम है बाबरी विध्वंस के आरोपी एवं धर्म सेना प्रमुख संतोष दुबे ने कहा कि कमलेश तिवारी हत्याकांड की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने पद से इस्तीफा देकर एक उच्च स्तरीय जांच करवाने का आदेश देना चाहिए जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके जिस तरह कमलेश तिवारी की माताजी ने ने जिस तरह मीडिया में बयान दिया है वह कई बिंदुओं पर शक पैदा करता है हिंदू महासभा की प्रदेश उपाध्यक्ष महंत राम लोचन शास्त्री राजन बाबा ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक हिंदू एक हिंदुत्ववादी सरकार में कमलेश तिवारी की हत्या हो जाना बेहद निंदनीय है संचालन कर रहे हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि कमल के राज में कमलेश तिवारी की हत्या अपने आप कई प्रश्नों को खड़ा करती है इसकी निष्पक्ष जांच किए जाने की आवश्यकता है सामाजिक कार्यकर्ता वेद राजपाल ने कहा कि हम राम के वंशज हैं राणा के वंशज हैं लव कुश के वंशज हैं हम कमलेश तिवारी की हत्या का प्रतिकार अवश्य करेंगे महान्त जयराम दास जी ने कहा कि न्याय देने की परम आवश्यकता है श्रद्धांजलि सभा उपरांत उपस्थित सभी हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने सरजू जल हाथ में लेकर कमलेश तिवारी की आत्मा की शांति हेतु तर्पण कार्यक्रम किया श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से महंत नारायण दास जी महाराज वैद आर पी पांडे, महेश सोनकर महामंत्री विश्व हिंदू महासंघ महा नगर अयोध्या अनिरुद्ध पांडे रजत शिवसेना विनोद पांडे नवीन पांडे दिवाकर ओझा हिंदू युवा वाहिनी राहुल शर्मा सुजीत कुमार यादव अंकित पांडे अमी, देवीदीन शास्त्री राम कुमार श्रीवास्तव सूर्य कुमार पांडे अजय शुक्ला, कौशलेंद्र पांडे, सुधीर दुबे, सहित सैकड़ों की संख्या में हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे।
4