अयोध्या। चीनी सरहद पर शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि स्वरूप एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन विश्व योग दिवस की पूर्व संध्या पर जिला हॉस्पिटल में स्थिति ब्लड बैंक किया गया। शिविर में 21 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए संकल्प लिया चीनी सामानों का वहिष्कार कर चीन को सबक सिखाने का काम करेंगे। मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति के बैनर तले होने वाले इस रक्तदान शिविर की अध्यक्षता अधिवक्ता अभिषेक श्रीवास्तव जी ने किया व संचालन समाजसेविका संतोष गर्ग ने की। संस्था अध्यक्ष आकाश गुप्त ने कहा कि कलयुग में रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है, प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति को नियमित रक्तदान करना चाहिए जिससे ब्लड के अभाव में किसी की जान न जाने पाए। संस्था उपाध्यक्ष प्रिंस श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना के चलते अयोध्या ब्लड बैंक में ब्लड की भारी किल्लत है, जिससे मरीजों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आने चाहिए। बीपीएड संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष हौसिला प्रसाद यादव ने कहा कि भारत सरकार प्रत्येक स्कूलों में शारीरिक व योग शिक्षकों की अनिवार्य रूप से नियुक्ति करें जिससे जिससे लोगों में प्रतिरोधन क्षमता विकसित हो सकें और हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकें। यश म्यूजिकल ग्रुप की अध्यक्ष संगीता आहूजा के कहा कि रक्तदान चीन प्रकरण पर भारत सरकार ठोस निर्णय ले, और चीन से आयात निर्यात बंद करें। राष्ट्रीय स्तर की पूर्व खिलाड़ी रह चुकी सुमिष्ठा मित्रा ने कहा कि एक बार रक्तदान करने से 4 लोगों को जीवनदान मिलता है।
रक्तदान करने वालों में,विनोद पाठक, आशुतोष श्रीवास्तव,राजेश जायसवाल, शुभम कसौधन, मो इरफान, शुभम श्रीवास्तव, घनश्याम सैनी, राज कसौधन, अमन सिंह, राजेश यादव, संतोष कसौधन, चैतन्य भारद्वाज, अंकित वर्मा, डॉ रमाकांत वर्मा, विनोद पाठक, विनय निषाद, संदीप आचार्य, आशीष श्रीवास्तव व अन्य शामिल रहें। रक्तदान कराने में डॉ आरडी सिंह, विष्णु पांडेय, ममता खत्री, आर के यादव, गीता यादव आदि का योगदान सराहनीय रहा।
रक्तदान कर सैन्य शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि
16
previous post