अयोध्या। पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता शिव सामंत मौर्य “मिट्टी“ की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन प्रेस क्लब फ़ैज़ाबाद में आयोजित स्थानीय सामाजिक, शैक्षणिक लोगों द्वारा किया गया। जिसमें शहर के तमाम बुद्धजीवी, शिक्षा, सामाजिक कार्यकर्त्ता, अधिवक्ता, आदि लोग शामिल हुए। श्रद्धांजलि सभा में सर्वप्रथम स्वर्गीय शिव सामंत मौर्य के पिता सत्य नारायण मौर्य ने उनके चित्र पर माल्यर्पण करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। इनके साथ शहर से पद्मश्री सम्मान से सम्मानित मो. शरीफ ने भी माल्यार्पण कर सामंत के लिए मगफिरत की दुआ की। इनके साथ अन्य सभी लोगों ने चित्र पर पुष्पांजलि के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित किया। श्रद्धांजलि सभा में डॉ अनिल सिंह , विनीता कुशवाहा, ललित सिंह, भारती सिंह, आफ़ाक़ उल्लाह अनुमेश मौर्य, हर्ष मौर्य, अनुज मौर्य के साथ मुर्तुज़ा अली, कमलेश यादव, अमित सिंह, मेराजुल हक़, उमाकांत विश्कर्मा, उपेंद्र मणि त्रिपाठी, सत्यभान सिंह जनवादी, डॉ बाबू राम मौर्य, विनीत मौर्य, पूनम, आशीष कुमार, दीपक कुमार, आदि लोगों ने अपनी बात रखी।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad अर्पित की गयी श्रद्धांजलि पत्रकार शिव सामंत मौर्य
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …