– कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर हुई श्रद्धांजलि सभा
अयोध्या। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ राज दत्त पांडे के असामयिक निधन पर कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ नेता राम बहादुर सिंह ने की। श्रद्धांजलि देते हुए महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा डॉ राज दत्त पांडे कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे उन्होंने पूरी जिंदगी कांग्रेस पार्टी की हित हेतु कार्य किया। डॉ राज दत्त पांडे का निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है।
प्रदेश प्रवक्ता गौरव तिवारी वीरू ने कहा डॉक्टर राजदत्त पांडे कांग्रेस के नेता होने के साथ-साथ सामाजिक कार्य में भी बढ़-चढ़कर भाग लेते थे। वे अखिल भारतीय नेहरू ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थे। जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने डॉक्टर राजदत्त पांडे को श्रद्धांजलि देते हुए कहा स्वर्गीय पांडे जी ने लंबे समय तक राजनीतिक और समाजिक कार्यों के अलावा पत्रकारिता के क्षेत्र में भी बड़ा योगदान दिया। अध्यक्षता कर रहे राम बहादुर सिंह ने डॉ राजदत्त पांडे को एक नेक इंसान बताया और कहा कि इस दुख की घड़ी में पार्टी का हर कार्यकर्ता उनके परिवार के साथ खड़ा है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रवीण श्रीवास्तव रामेंद्र त्रिपाठी महानगर अध्यक्ष वसंत मिश्रा बाबूराम करण कोरी राम अभिलाष पांडे फिरोज अंसारी सरयू प्रसाद वर्मा आदि उपस्थित रहे। वहीं नेहरू बिग्रेड के कार्यवाहक राष्ट्रीय सचिव शिव कुमार सिन्हा आजाद ने डॉ. राजदत्त पाण्डेय को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया कि वह हमारे बड़े भाई के समान थे एवं काफी दिनों तक हमारे सरयू एक्सप्रेस समाचार पत्र का संपादन भी किए थे हमने एक सच्चा साथी एवं अभिभावक खो दिया है हम अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।