अयोध्या। सिन्ध की बेटी को तिरंगे के साथ श्रद्धाजंलि दी गयी। सिन्धु महिला परिवार द्वारा आयोजित रामनगर कालोनी में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। पाकिस्तान के प्रान्त सिन्ध के जिले घोटकी की रहने वाली बी0बी0 आसिफ डेन्टल कालेज में स्नातक की छात्रा डा0 नम्रता चन्दानी की बीते 16 सितम्बर को कट्टरपंथियों ने हत्या कर दी जिससे सिन्ध प्रदेश व पूरे भारत में सिन्धी समाज ने भारी आक्रोश व्यक्त किया है। महिला परिवार की अध्यक्ष मुस्कान सावलानी ने श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि पाकिस्तान द्वारा अल्पसंख्यक हिन्दुओं के मामलों में सुनवाई न होना एवं भेदभाव किये जाने को लेकर वहाॅं रह रहे अल्पसंख्यक हिन्दू अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि आये दिन सिन्ध की मासूम बच्चियों का अपहरण कर जबरन धर्म परिवर्तन आम बात हो गयी है। श्रद्धाजंलि देते हुए उ0प्र0 सिन्धी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश ओमी ने कहा कि सिन्ध प्रदेश में बीते 15 सितम्बर को मन्दिरों, प्रतिष्ठानों व घरों पर कट्टरपंथियों ने हमला कर भारी नुकसान किया है जिससे पूरे सिन्धी समाज में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि इस घटना का विरोध करने के लिये सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष वरियल दास नानवानी के अगुवाई में 22 सितम्बर दिन रविवार को रामनगर कालोनी से अपने-अपने हाथों में तख्तियाँ लेकर सड़कों पर निकलकर शान्तिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करेंगे और देश के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जायेगा जिसके लिये सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत के साथ समाज की सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थायें डोर-टू-डोर जाकर पम्पलेट वितरित कर रही हैं। श्रद्धाजंलि समारोह में हरीश सावलानी, भारती खत्री, राजेश चावला, पूनम आडवाणी, भावना वरियानी, गोपी आडवानी, जमुना माखेजा, सीमा रामानी, सुरेश सावलानी आदि ने श्रद्धा-सुमन अर्पित की।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad डा. नम्रता चन्दानी को अर्पित की श्रद्धांजलि सिन्धु महिला परिवार
Check Also
सभी की एकजुटता से दीपोत्सव में मिली सफलता : प्रो. प्रतिभा गोयल
-दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान पर कुलपति ने प्राचार्यों व संयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया …