डॉ. राममनोहर लोहिया जंग-ए-आजादी के सच्चे मसीहा थे : गंगा सिंह यादव
अयोध्या। स्वतंत्रता सेनानी विचारक डॉ. राममनोहर लोहिया की पुण्य तिथि पर उन्हें समाजवादियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। चौक स्थित डॉ लोहिया की प्रतिमा पर प्रातः 9 बजे मार्ल्यापण किया गया और 12 बजे से पार्टी कार्यालय पर डॉ0 लोहिया के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की गयी। गोष्ठी में बोलते हुए निवर्तमान सपा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा कि डॉ0 लोहिया जंग-ए-आजादी के सच्चे मसीहा थे। भारत के स्वतन्त्रता आन्दोलन में जिन लोगां का गहरा योगदान रहा उसमें डॉ. लोहिया का प्रमुख स्थान रहा। स्वतन्त्र भारत में गैर कांग्रेस वाद के प्रमुख झण्डाबरदार डॉ0 लोहिया ही थे। श्री यादव ने कहा कि आज अगर डॉ0 लोहिया जीवित होते तो निश्चित रूप गैर-भाजपा का नारा देते और भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए निर्णायक भूमिका उठाते। उन्होंने कहा कि डॉ0 लोहिया गैर बराबरी मिटाने की बात करते थे जो इस समय बहुत ज्यादा बढ़ गयी है। वादा खिलाफी फैशन बन गयी सत्ताधारियों के लिए। सत्ताधारी जनता को धार्मिक मुद्दों में उलझाकर उनको शिक्षा, स्वास्थ्य रोजगार आदि मुद्दों पर सोचने ही नहीं देते।
गोष्ठी को शिक्षक क्षेत्र से प्रत्याशी अवधेश यादव, बाबूराम गोंड, छोटेलाल यादव, दूधनाथ यादव, जाबिर खान, सादिक मियां बाबू, सुधीर मौर्य, चन्द्रभान यादव, ओपी पासवान आदि ने अपने विचार व्यक्ति किये। चौक स्थित गांधी प्रतिमा पर भी सांसद प्रत्याशी रहे आनन्द सेन यादव पूर्व मंत्री, शैलेन्द्र यादव, अनिल यादव, बब्लू यादव, सुभाष यादव, उपस्थित रहे।