राष्ट्रहित सर्वोपरि की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का कार्य पूर्व पीएम अटल ने किया: लल्लू सिंह
अयोध्या। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अटल जी ने राजनीति में अपने व्यक्तित्व व कृतित्व से न केवल व्यापक स्वीकार्यता व पूरी दुनिया में सम्मान हासिल किया बल्कि राष्ट्रहित सर्वोपरि की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया। उनके पथचिन्हों पर चलते हुए आज योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के पात्रों को प्रदान किया जा रहा है।
जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व इतना आकर्षक था कि विपक्षी भी उनकी तारीफ किया करते थे। गांवों को मुख्यमार्ग से जोड़ने के लिए उनके कार्यकाल में सड़को का जाल बिछाया गया। सरकारें आयेंगी जाएंगी, पाटियां बनेगी बिगड़ेंगी मगर यह देश रहना चाहिए संसद में उनके द्वारा कहा गया यह कथन आज भी राजनेताओं को प्रेरणा प्रदान करता है। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि अटल जी एक प्रखर राजनेता व ओजस्वी वक्ता थे। उनके द्वारा विभिन्न अवसरों पर जनता को किये गये सम्बोधन आज भी लोगो की स्मृतियों में है। हम गरीबों, किसानों व मजदूरों के उत्थान का संकल्प लेते हुए उनके पथ चिन्हों पर चलते हुए विकसित परिवेश का निर्माण करेंगे। इस अवसर पर युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह, सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, डा बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, ओम प्रकाश सिंह, कमलाशंकर पाण्डेय, संजीव सिंह, मुन्ना सिंह, इन्द्रभान सिंह, परमानंद मिश्रा, राधेश्याम त्यागी, अशोका द्विवेदी, गोकरन द्विवेदी, उषा रावत, रमेश सिंह, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, अशोक मिश्रा, आलोक द्विवेदी, दिनेश मौर्या, शकुंलता गौतम, रीना द्विवेदी, दिवाकर सिंह, शिवम सिंह, गणेश गुप्ता, अमीरचंद जायसवाल, पप्पू दूबे, बुद्धिपाल प्रजापति, दिनेश जायसवाल, राजेश सिंह, आकाश मणि त्रिपाठी, आशीष सिंह, डा अंशुमान मित्रा, डा अलीउद्दीन खान, आसिफ अंसारी, उमा दूबे, राजू सिंह, रवि सोनकर मौजूद रहे।
इसी तरह अयोध्या विधानसभा के कैम्प कार्यालय पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि हम उनके सपनों का भारत निर्माण के प्रति संकल्पित है। अटल जी की स्मृतियां सदा हमारे बीच रहेंगे। अंतिम व्यक्ति के उत्थान की जिस परिकल्पना को उन्होने आगे बढ़ाया था उसे हम निरंतर गति प्रदान करेंगे।
उन्होने कहा कि अटल जी द्वारा रचित कविताएं हमें प्रेरणा प्रदान करती है। उनका आकर्षक व्यक्तित्व राजनैतिक जीवन में सबको साथ लेकर चलने की शिक्षा देता है। प्रधानमंत्री के रुप में उनके कार्यकाल को सदा याद किया जाता रहेगा। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिषेक मिश्रा, हरभजन गौड़ तिलकराम मौर्या, देवेन्द्र मिश्रा दीपू, संदीप वैश्य, अमल गुप्ता, रीना द्विवेदी, विजेता जायसवाल मौजूद रहे।
3 Comments