अयोध्या। स्वतत्रंता संग्राम सेनानी, शिक्षाविद् आचार्य नरेन्द्रदेव की पुण्यतिथि पर खत्री सभा के लोगों ने सिविल लाइन्स स्थित पार्क में स्थापित आचार्य नरेन्द्रदेव की प्रतिमा पर बड़ी संख्या में एकत्रित होकर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित किया। उक्त अवसर पर प्रान्तीय खत्री सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय महेन्द्रा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आचार्य नरेन्द्रदेव महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पत्रकार, साहित्यकार, शिक्षाविद् व समाजवादी दल के प्रमुख सिद्धान्तकार, विलक्षण प्रतिभा और व्यक्तित्व के धनी थे तथा देश को स्वतंत्र कराने का जुनून उन्हें स्वतंत्रता आन्दोलन में खींच लाया और भारत की आर्थिक दशा व गरीबी की दुर्दशा ने उन्हें समाजवादी बना दिया। उनके द्वारा किये गये कार्यों से हम सबको सीख लेने की आवश्यकता है। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रीत कपूर व संचालन सचिन सरीन ने किया। श्रद्धाजंलि समारोह में सुधीर मेहरोत्रा, आलोक मनचन्दा, मदन लाल आहूजा, कवीन्द्र साहनी, सुप्रीत कपूर, सचिन सरीन, कोषाध्यक्ष अनुराग खन्ना, निखिल टण्डन, रोहन मेहरोत्रा, राणा सिब्बल, आशीष महेन्द्रा, विवेक साहनी, सुशील आहूजा आदि मुख्य रूप से शामिल थे।
पुण्यतिथि पर आचार्य नरेन्द्रदेव को अर्पित की श्रद्धांजलि
4
previous post