अयोध्या। स्वतन्त्रा सेनानी आचार्य नरेन्द्र देव की पुण्यतिथि पर खत्री समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में आचार्य नरेन्द्र देव पार्क सिविल लाइन पहुँच कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये खत्री सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने कहा कि विलक्षण प्रतिमा और व्यक्तित्व के स्वामी आचार्य नरेन्द्र देव अध्यापक के रूप में उच्चकोटि के निष्ठावान अध्यापक के रूप में थे देश को स्वतंत्र कराने का जनून उन्हें स्वतंत्रता आन्दोलन में खींच लाया और भारत की आर्थिक दशा व गरीबी की दुर्दशा ने उन्हें समाजवादी बना दिया। खत्री सभा के सचिव सुप्रीत कपूर ने आचार्य जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि हम सबको आचार्य जी के रास्ते पर चल कर उनके सपनों को साकार करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डी0सी0 टन्डन तथा संचालन महामंत्री रवि कुमार मेहरोत्रा ने किया। श्रद्धांजलि समारोह में प्रमुख रूप से संरक्षक पी0एस0 टन्डन, सुधीर मेहरोत्रा, कृष्ण गोपाल मेहरोत्रा, कवीन्द्र सहानी, संजय कपूर, मदन आहूजा, सौरभ सरीन, निखिल टन्डन, विवेक साहनी, सुशील आहूजा प्रमुख रूप से शामिल थे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad आचार्य नरेन्द्र देव को पुण्यतिथि पर अर्पित की गयी श्रद्धांजलि
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …