नौजवानों के यूथ आइकान थे भगत सिंह: सत्यभान सिंह
फैजाबाद।भारत की जनवादी नौजवान सभा,इंकलाबी नौजवान सभा व वामपंथी दलों के संयुक्त तत्वावधान में शहीद ए आजम भगतसिंह के 111वें जन्मदिन पर नगर निगम कार्यालय पर स्थिति भगतसिंह पार्क में श्रद्धांजलि अर्पित जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी के नेतृत्व में किया गया।उसके बाद सभा किया गया।सभा की अध्यक्षता जिलाप्रभारी कामरेड विश्वजीत सिंह राजू ने किया और संचालन जिलासचिव कामरेड शेर बहादुर शेर ने किया। सभा को संबोधित करते हुए जनौस के प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि नौजवानों के ‘यूथ आइकन’ थे भगत सिंह, देश की आजादी से कर ली थी शादी।आज भी जब हमें भगत सिंह का नाम सुनाते हैं तो सबसे पहले हम अपने देश के लिए कुछ कर गुजरने की बात सोचने लगते हैं, क्योंकि देश के सबसे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद भगत सिंह भारत की उन महान विभूतियों में बहुत महत्वपूर्ण दर्जा रखते हैं जिन्होंने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपना बलिदान दे दिया. मात्र 23 साल की उम्र में भगत सिंह ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए.यही वजह थी कि अमर शहीद भगत सिंह स्वतंत्रता संग्राम के दिनों में नौजवानों के लिए यूथ आइकन थे, जो देश के हर नौजवान को भारत की आजादी में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करते थे. भगत सिंह का जन्म एक सिख परिवार में जरंवाला पंजाब में 27 सितंबर 1907 को हुआ था. वो बचपन से उन्होंने अपने आसपास अंग्रेजों को भारतीयों पर जुर्म करते देखा. जिसके चलते कम उम्र में ही देश के लिए कुछ कर गुजरने की बात उनके मन में घर कर गई।