अयोध्या। शुक्रवार को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में विश्वविद्यालय के भूतपूर्व महामंत्री स्व. विनोद त्रिपाठी व स्व. गौरव सिंह 14 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित तीन दिवसीय श्रद्धांजलि कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन रक्तदान शिविर में सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट के संचालक अध्यक्ष रामानुज सिंह रामा के संग जनपद गोंडा से आए महेश निषाद सहित कई लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर स्व. विनोद त्रिपाठी व स्व. गौरव सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
रक्तदान शिविर का उदघाटन सहकारी बैंक के चैयरमैन धर्मेंद्र प्रताप सिंह उर्फ टिल्लू किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी भैरव सिंह एवम किसान मोर्चा के महामंत्री वरुण चौधरी ने किया। शिविर के शुभारंभ के पश्चात कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू ने बताया कि रक्तदान महादान होता है क्योंकि रक्तदान के माध्यम से किसी जरूरतमंद की मदद कर उसकी जीवन को बचाया जा सकता है, इससे बड़ा पुनीत कार्य और क्या हो सकता है, उन्होंने सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट की इस आयोजन को सराहा और उन्हें प्रोत्साहित किया
वहीं दूसरी ओर सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट के संचालक अध्यक्ष रामानुज सिंह रामा ने बताया कि स्व. विनोद त्रिपाठी व स्व. गौरव सिंह की स्मृति में विगत 13 वर्षों से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता रहा है और इस बार 14 वीं पुण्यतिथि पर तीन दिवसीय श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत दो दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसके बाद अंतिम दिन कल 11 दिसंबर को रायपुर मेला वाला बाग मंदिर परिसर में विशाल कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें सैकड़ों की संख्या में जरूरतमंदों को कंबल वितरण के संग ही नौ एवं दस दिसंबर को रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया जाएगा