14 मई जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से होगा आयोजन
अयोध्या। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 14 मई को दीवानी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जाएगी। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद की अध्यक्षता में लगने वाली राष्ट्री लोक अदालत की प्री ट्रायल बैठक मंगलवार को हुई। न्यायालय मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण परिसर में हुई बैठक की अध्यक्षता भूदेव गौतम ने की।
बैठक में सुलह समझौते को चिन्हित वादों में पक्षकारों के मध्य वार्ता कराई गई। बैठक के पहले जनपद न्यायाधीश वीर नायक सिंह ने भी प्रतिभाग किया। सेवानिवृत्त होने के उपरांत भी न्यायपालिका के प्रति अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि रखते हुए मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के प्रि-ट्रायल बैठक में पूर्व जनपद न्यायाधीश फैजाबाद द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया ताकि अधिक से अधिक वादों का निस्तारण हो सके। बैठक में नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत शैलेंद्र सिंह यादव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रिचा वर्मा एवं बीमा कंपनियों के अधिकारी व अधिवक्तागण उपस्थित हुए।