बीकापुर। ट्रैक्टर की चपेट में आने से 35 वर्षीय महिला ट्रैक्टर की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश कुमार यादव अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीकापुर नगर पंचायत वार्ड नंबर तीन तेंदुआ माफी निवासी रीता पत्नी विजेंद्र उर्फ जीते शनिवार को अपने खेत की ट्रैक्टर से जुताई करवा रही उसी दौरान ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर के चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गई जब तक परिजन उपचार के लिए ले जाते घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतिका का पति विजेंद्र कुमार उर्फ जीते पुत्र रामजस दिव्यांग है। उसके दो बच्चे हैं। इस दर्दनाक घटना को लेकर परिवार में कोहराम मच गया।
12
previous post