-दो परिवारों में दीपावली की खुशियां मातम में बदली
मिल्कीपुर। थाना इनायत नगर क्षेत्र के सिद्धनाथन मंदिर के पास तेज रफ्तार पिकअप एवं बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार दूसरा व्यक्ति बाल-बाल बच गया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची इनायत नगर पुलिस ने हादसे में मारे गए अधेड़ का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिल्कीपुर बाजार से अमानीगंज की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप यूपी 42 एटी 6894 ने अमरगंज बाजार की ओर से मोटरसाइकिल यूपी 42 के 6249 से मिल्कीपुर की तरफ आ रहे 48 वर्षीय रामकेवल पुत्र राम दुलारे रैदास निवासी कोटवा किनौली थाना कोतवाली इनायतनगर को सिद्धनाथ मंदिर के पास सामने से इतना जोरदार टक्कर मारा कि मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद के बाद पिकअप चालक पिकअप लेकर अनियंत्रित हो गया और उसने मिल्कीपुर से अमानीगंज की ओर जा रहे दूसरे बाइक सवार दिवाकर पांडे निवासी सरौली की भी बाइक में जोरदार टक्कर मारा। पिकअप का टक्कर इतना जोरदार था कि मोटरसाइकिल पर बैठे दिवाकर जाकर काफी दूर गिरे व पिकअप मोटरसाइकिल के ऊपर ही पलट गई हालांकि बाइक चला रहे दिवाकर पांडे बाल-बाल बच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर राहुल कुमार ने बताया कि मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इसके अलावा दूसरी घटना दीपावली के ही दिन शाम करीब 5 बजे फैजाबाद रायबरेली हाईवे के मरेमा गांव स्थित गहनाग आश्रम के पास थाना क्षेत्र के ही इनायत नगर पूरे गंगा दुबे निवासी सज्जन उम्र करीब 55 वर्ष अपनी बेटी बारुन बाजार पुरैनी के यहां से त्योहार का सामान देकर लौट ही रहा था कि गहनाग मंदिर से थोड़ा आगे टड़िया तिराहे के पास पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे अधिक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पिकअप चालक मौके से पिकअप लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने इनायतनगर पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सज्जन को आनन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल में भी डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां बृहस्पतिवार की देर रात इलाज के दौरान घायल अधेड़ की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। दीपावली के त्यौहार की खुशी दोनों परिवारों में मातम में बदल गयी। गांव में दीपावली के दिन दो – दो अप्रिय घटना घटने से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है।