मिल्कीपुर। तेज हवा के साथ हो रही बारिश से मकान की कच्ची दीवार गिरने से 9 वर्षीय बालिका गंभीर रूप से हुई घायल आनन-फानन में परिजन अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार कोतवाली थाना इनायतनगर अंतर्गत देवगिरि पूरे राजकुमार गांव निवासी बम बहादुर रावत की 9 वर्षीय पुत्री अंशु बृहस्पतिवार को घर में मौजूद थी उसी बीच मकान की कच्ची दीवार बरसात के कारण भरभरा कर गिरने लगी बालिका जब तक भाग कर अपनी जान बचाने का प्रयास करती तब तक दीवार ने अपने आगोश में ले लिया।
आनन-फानन में परिजन उपचार कराने के लिए बालिका को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर ले गए जहां पर डाक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने देखते ही बालिका को मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी होने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।