-प्राण प्रतिष्ठा पूर्वजों का संघर्ष गौरव वर्तमान पीढ़ी का सौभाग्य : डॉ उपेन्द्र मणि
अयोध्या। श्रीरामजन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आमंत्रण हेतु प्राप्त पूजित अक्षत कलश की भव्य शोभायात्रा अयोध्या महानगर के ट्रांसपोर्टनगर में रायबरेली बाईपास स्थित शिव मंदिर से मऊ शिवाला शिव मंदिर होते हुए गद्दोपुर राम जानकी मंदिर से पुनः शिव मंदिर तक निकाली गई। शिव मंदिर पर आरोग्य भारती प्रान्त सह मंत्री डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी मातृ मंडल अध्यक्ष पुष्प मालती पांडेय व चित्रगुप्त वार्ड पार्षद प्रतिनिधि निखिल श्रीवास्तव ने विधिवत मंत्रोचार के साथ आरती पूजन के साथ शोभायात्रा का शुभारम्भ कराया। इस अवसर पर डॉ उपेन्द्र मणि ने कहा यह अयोध्या की गरिमा के अनुरूप भगवान को गर्भगृह में विराजमान होते देखने के लिए वर्तमान पीढ़ी को सौभाग्यशाली मानते हुए पूर्वजो के संघर्षों से प्राप्त गौरव की स्थापना है।
भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन पर उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाओ में किसी अकस्मात सहायता के लिए की जा रही व्यवस्थाओं में स्वामी विवेकानन्द जयंती 12 जनवरी पर श्रीराम अस्पताल में श्रीराम के नाम एक बृहद स्वास्थ्य जागरूकता एवं रक्तदान शिविर रग रग में राम से जुड़ने का आह्वान युवाओं से किया। मातृ मंडल ट्रांसपोर्टनगर अध्यक्षा पुष्पमालती पांडेय ने प्राणप्रतिष्ठा के दिन हमारी दिव्य दीपावली मनाने का संकल्प माताओं बहनों को दिलाया ।पार्षद प्रतिनिधि निखिल श्रीवास्तव ने यात्रा का संयोजन कर रहे विजय शंकर, लालजी व अंकित मिश्र के साथ चित्रगुप्त वार्ड की सीमा तक यात्रा का स्वागत अभिनन्दन किया। इसके बाद गुरुनानक एकेडमी , मानस नगर कृष्ण विहार कालोनी, मनीबीर बाबा, अदित्यनगर, प्रशुरामनगर, मिश्राना, मसिनिया, मउ शिवला में व्यापारियों ने गांव की माताओं बुजुर्गों ने जगह जगह पुष्प वर्षा, आरती झांकी नृत्य आदि से स्वागत किया व शोभयात्रियों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की।
शासकीय अधिवक्ता प्रान्त सह सद्भाव प्रमुख रामकुमार राय, शैलेन्द्र मिश्र, अटल पैरामेडिकल के निदेशक शिशिर मिश्र, भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष विशाल सिंह बाबा, कुटुंब प्रबोधन प्रमुख हरिश्चंद्र शर्मा ने यात्रा में स्वागत पूजन के साथ अक्षत पत्रक व मंदिर का चित्र वितरण किया। मऊ शिवाला से गद्दोपुर लक्ष्मीकांत मिश्र, राजेन्द्र मालवीय, धनजंयदास, दिलीप पांडेय ने सहयोग किया। जगह जगह सैकड़ों की संख्या में महिलाओं बच्चों ने सहभागिता की। रामकुमार राय ने कहा यात्रा का उद्देश्य जन मन और युवाओं के जीवन मे राम और राम के आदर्श आवाहित करना भी है। इस अवसर पर संघ चालक शिव प्रसाद पांडेय, शेष नारायण पांडेय, बद्रीविशाल शुक्ल, जय प्रकाश, अंकित, धीरेन्द्र मणि, सौरभ त्रिपाठी, प्रणव मिश्र, साधना मिश्र, इशांत पांडेय, अंजनी शुक्ल, गौरीशंकर शुक्ल, धर्मेंद्र तिवारी , राजीव पांडेय डब्बू, बृजेन्द्र कुमार तिवारी, अरविंद पाठक, सौरभ पाठक, अवधेश पांडेय, दीपक पांडेय, सचिन आदि उपस्थित रहे।