मिल्कीपुर। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पशु औषधि विभाग द्वारा पशु कल्याण एवं औषधि विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का का समापन पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. हरनाम सिंह ने किया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 26 से 28 फरवरी 2020 तक आयोजित किया गया । यह प्रशिक्षण, पशु चिकित्सा स्नातक, अंतिम वर्ष तथा परास्नातक के 46 छात्रों के लिए आयोजित किया गया । प्रशिक्षण समन्वयक डॉ जेपी सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम पर पकाश डाला। प्रशिक्षण में ब्रुक्स हॉस्पिटल इंडिया के दो वरिष्ठ पशु चिकित्सकों डॉक्टर मनीष तथा डॉक्टर जिलानी द्वारा 15 विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षणार्थियों को व्याख्यान दिया गया। इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉ हरनाम सिंह ने विशिष्ट अतिथि डॉ मनीष कुमार व डॉ जिलानी को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए अधिष्ठाता डॉ हरनाम सिंह ने कहा कि यह प्रशिक्षण निश्चित रूप से विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी होगा। डॉ सिंह ने कहा कि हमारे विद्यार्थी जो भविष्य में अस्पतालों के संचालन करेंगे उनके लिए यह प्रशिक्षण भविष्य में काम आएगा तथा हमारे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास पैदा करने में सहायक होगा। डॉ सिंह ने कहा कि भविष्य में ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम महाविद्यालय में आयोजित किये जाते रहेंगे। समापन कार्यक्रम को महाविद्यालय के शिक्षक व अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ डी नियोगी ने भी सम्बोधित किया।समापन समारोह में प्रशिक्षण कार्यक्रम की ट्रेनिंग मैनुअल का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण में प्रतिभागी छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ देवाशीष नियोगी प्रशिक्षण के सह समन्वयक डॉक्टर सत्यव्रत सिंह सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे। समापन समारोह का संचालन डॉ शिवेश कुमार सिंह ने किया। ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ सोनू जायसवाल द्वारा ज्ञापित किया गया।
कृषि विवि में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ समापन
19
previous post