अनमोल एप्लीकेशन के प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार मे तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय बीपीएम्, बीसीपीएम् आपरेटर को उत्तरप्रदेश हेल्थ इन्फॉर्मेशन सिस्टम / हेल्थ मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम, (एंड्राइड) आधारित ‘’अनमोल एप्लीकेशन’’ का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें मैटरनल एवं चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम आदि वेब पोर्टल को शामिल किया गया है। प्रशिक्षण का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह ने किया। इस एप्लीकेशन के माध्यम से समस्त एएनएम् को ब्लाक द्वारा दी गई स्वास्थ्य सेवाओ को टैबलेट के माध्यम से एप्लीकेशन का उपयोग करते हुए स्वयं यूपीएचएम्आईएस / एचएम्आईएस पोर्टल पर दर्ज किया जायेगा। इसके उपयोग से ए एन एम् की डाटा जवाबदेही कम होगी व डाटा एंट्री आपरेटर का बोझ भी कम होगा।
भारत सरकार द्वारा योग्य दम्पति गर्भवती महिलाओं व 0 से 5 वर्ष के बच्चो को प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं को आरसीएच पोर्टल के माध्यम से ट्रैक किया जायेगा जोकि विश्व का सर्वोत्तम ट्रैकिंग टूल साबित हुआ है और इसके उपयोग से महिलाओं व बच्चो की शत प्रतिशत सेवाये देने में मदद मिलेगी। सेवाओं के अनुसरण को सरल व समयानुसार करने हेतु सरकार ने जनपद में कार्यरत सभी एएनएम् को अनमोल एप्लीकेशन टैबलेट उपलब्ध कराया है। अनमोल एप्लीकेशन के माध्यम से गर्भवती महिला व बच्चो की सेवाओं को अनमोल एप्प के जरिये सीधे आरसीएच पोर्टल के वेब सर्वर पर भेजा जा सकेगा तथा रियल टाइम वर्क प्लान निकलकर शेष स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित किया जा सकेगा एप्लीकेशन के उपयोग करने से आकड़ो क गुणवत्ता त्रुटि कम होने की सम्भावना होगी द्य इस क्रम में ब्लाकवार पर भी समस्त एएनएम् को यूपीएचएम्आईएस / एचएम्आईएस प्रशिक्षित किया जायेगा जिसमे टेक्निकल सपोर्ट यूनिट के द्वारा प्रशिक्षण में सहयोग प्रदान किया जायेगा ।
जिला मोनिट्रिंग एवं इवैल्यूएशन विशेषज्ञ वसी अहमद ने बताया कि जिले की रैंकिंग का निर्धारण कुल 5 डोमेन में शामिल संस्थागत प्रसव, प्रसव पूर्व परीक्षण, प्रसवोत्तर परीक्षण, संक्रामक रोग एवं टीकाकरण के 14 इंडिकेटरों के आधार पर किया जाता है। इसके लिए जरूरी है कि पोर्टल आँकड़ों के विषय में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को सटीक एवं पूर्ण जानकारी हो। उन्होने आँकड़ों के आधार पर एक्शन प्लान, समीक्षा एवं संबधित इंडिकेटर में सुधार के विषय में जानकारी दी एवं प्रशिक्षुओं को अभ्यास के जरिये डेटा इस्तेमाल के बारे में समझाया। और उन्होंने बताया कि ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण लेने के बाद एएनएम् को भी अपने ब्लाक में प्रशिक्षित करके अनमोल एप्लीकेशन पर विवरण उपलोड करे कने की ट्रेनिंग देंगे बीपीएम् और बीसीपीएम् ट्रेनर के रूप में टेक्निकल सपोर्ट यूनिट से शिवा नन्द चौहान , आनंद भूषण , हुजैफा बिलाल स्टेट ऑफिस लखनऊ से ,वसी अहमद, फिरोज अहमद मंडलीय एम् एंड ई ,उदय मौजूद थे। प्रशिक्षण में डीपीएम् राम प्रकाश पटेल सभी ब्लॉक के बीपीएम् बीसीपीएम और आपरेटर आदि उपस्थित थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya